Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़सोशल मीडिया पर एसडीएम पर टिप्पणी पड़ी भारीभाजयुमो नेता गिरफ्तार कर भेजा...

सोशल मीडिया पर एसडीएम पर टिप्पणी पड़ी भारी
भाजयुमो नेता गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर

रायगढ़। घरघोड़ा में सोशल मीडिया पर की गई एक टिप्पणी ने प्रशासन और राजनीति के बीच नई तनातनी खड़ी कर दी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अजीत गुप्ता को शुक्रवार देर रात पुलिस ने धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अजीत गुप्ता जो एनटीपीसी परियोजना के विरोध को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में रहे हैं, ने अपने फेसबुक अकाउंट से घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी (आईएएस) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। पोस्ट को प्रशासनिक गरिमा के विपरीत मानते हुए पुलिस ने एसडीएम कार्यालय के निर्देश पर कार्रवाई की।
शुक्रवार रात करीब 11 बजे घरघोड़ा पुलिस ने गुप्ता को एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया, जहाँ मुलाइजा (मेडिकल जांच) के बाद उन्हें शांति भंग की आशंका के तहत धारा 151 में रिमांड पर भेजा गया।प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर अब सख्त रुख अपनाया गया है। अधिकारियों का कहना है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं कि कोई व्यक्ति कानून या मर्यादा की सीमाओं को लांघे। फिलहाल, गुप्ता को न्यायिक प्रक्रिया के तहत एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है और रिमांड पर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular