Monday, December 23, 2024
Homeरायगढ़ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एस एल आर एम का कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने...

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एस एल आर एम का कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने किया निरीक्षण

रंगीन प्लास्टिक का होगा रिसायकल उपयोग
रायगढ़। सोमवार को निगम कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रंगीन प्लास्टिक के बंडल बनाकर रखने और इसे रि सायकल उपयोग में लेने के निर्देश दिए।
पंजरी प्लांट एस एल आर एम सेंटर से कंप्रेस मशीन को ट्रांसपोर्ट नगर एस एल आर एम सेंटर में स्थापित किया गया है। इसे देखने कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने ट्रांसपोर्ट नगर एस एल आर एम सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के कचरा कलेक्शन, सूखा एवं गीला कचरा की मात्रा, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन की स्थिति, सूखा कचरा से प्राप्त आय की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने रंगीन प्लास्टिक को कंप्रेस कर बॉक्स बनाने के निर्देश दिए। कंप्रेस मशीन से बड़ी मात्रा में रंगीन प्लास्टिक को कंप्रेस कर उसके स्वरूप को छोटा करने और व्यवस्थित रखने की बात कही गई। उन्होंने इन कंप्रेस किए गए प्लास्टिक को रिसायकल उपयोग में लाने के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कंप्रेस मशीन से कागज, पुट्ठा एवं पन्नी प्लास्टिक के बड़े रूप को कंप्रेस कर छोटा किया जाता था। यह कहें की फैले हुए पन्नी, प्लास्टिक को कंप्रेस कर एक बॉक्स के रूप दिया जाएगा। पूर्व में यह मशीन एसएलआर एम सेंटर पंजरी प्लांट में स्थापित किया गया था, लेकिन रंगीन कलर प्लास्टिक, कैरी बैग के अधिकता को देखते हुए इसे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एसएलआर एम सेंटर में स्थापित किया गया है। यहां से शहर भर के रंगीन प्लास्टिक को एकत्रित कर उन्हें बॉक्स बनाकर रखा जाएगा और योजना के तहत रि सायकल उपयोग में लाया जाएगा। इसके लिए संबंधित कंपनियों से चर्चा की जा रही है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए रहे सभी तैयार
कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी एसएलआर सेंटर सुपरवाइजर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, इंजीनियर, मिशन प्रेरक की बैठक ली। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण आने वाले दिनों में कभी भी हो सकती है। इसकी तैयारी आज से ही पूर्ण सभी एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर और सभी अधिकारियों को करनी होगी। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए संभावित सभी रजिस्टर, कागजात को अपडेट रखने, सूखा एवं गीला कचरा के छ्टनी और उपयोग को अपडेट रखने। सामुदायिक और अन्य शौचालय की सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शहर के लोगों के फीडबैक को महत्वपूर्ण बताया और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी और मिशन प्रेरक के सभी अधिकारियों कर्मचारियों प्रयासरत रहने की बात कही। बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित जरूरी सुझाव सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट ने दिए और सभी निर्देशों का पालन करने की बात कही गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular