रायगढ़। जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा फिर एक बार फिर अवैध उगाही को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। एकओर जहां शासन प्रशासन आम लोगो की सहूलियत के लिए जाति निवास और जन्म प्रमाण पत्र के कार्यों को इतना आसान कर रही है की किसी भी ग्रामीण को इसके लिए चक्कर नही लगाने पड़े और समय पर उनका काम पूरा हो जाए पर रायगढ़ जिले के लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाणपत्र के लिए अवैध वसूली की शिकायत सामने आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में जन्म लेने वाले शिशुओं का अस्पताल प्रबंधन द्वारा जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसके लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं है। बावजूद इसके ग्रामीणों से 500 रुपए लिए जा रहे हैं और जो भी रुपए नहीं देता है, उससे चक्कर लगवाए जाते हैं। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे ग्रामीण अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की जानकारी दे रहा है और बता रहा है कि लैलूंगा अस्पताल में जब वो जन्म प्रमाण पत्र लेने पहुंचा तो उससे 5 सौ रुपए की मांग की गई ।और जब तक रुपए नही दिया गए तब तक उसे जन्म प्रमाण पत्र नही दिया गया।
ग्रामीण ने अस्पताल के एक कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका नाम प्रदीप कुमार चैहान है और वो लैलूंगा ब्लाक के घटगांव का निवासी है। जो बीते दिन अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लेने लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गया हुआ था तो जन्म प्रमाण पत्र और दवाई वितरण करने वाले कर्मचारी रितेश पटेल ने उससे जन्म प्रमाण पत्र देने के नाम पर 5 सौ रुपयों की मांग की और रुपए नही मिलने तक उसे खड़ा रखा जिसके बाद ग्रामीण ने जब उसे 5 सौ रुपए दिए तब उसने जन्म प्रमाण पत्र दिया। बताया जा रहा है की अस्पताल के उक्त कर्मचारी के द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसूली की जाती है जिससे क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान है।
वहीं इस मामले पर डॉ लखन पटेल विकास खंड चिकित्सा अधिकारी लैलूंगा का कहना है कि फिलहाल दवा वितरण कर्मचारी रितेश पटेल को जगह से हटा दिया गया है, इस मामले की जाँच की जाएगी।