
रायगढ़। रायगढ़ के तत्वधान में छोटे व्यापारी के हित में मुद्रा लोन योजना का वर्कशाप भारत के सबसे बड़ी बैंकिंग संस्थान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर आयोजित किया गया इसका उद्देश्य रायगढ़ शहर के छोटे से छोटे दुकानदार या जो अपना नया व्यवसाय खोलना चाहते है अथवा आगे लोन के अमाउंट को बढ़ाना चाहते है सबको लाभ मिल पाए। इस वर्कशॉप में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र गांधी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उपरोक्त विषय के संदर्भ में रायगढ़ इकाई के संरक्षक पवन बसंतानी जी रामनिवास मोड़ा जी प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी जी अध्यक्ष किशोर तलरेजा कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (वकील)महामंत्री रवि सुखेजा कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल उपाध्यक्ष सुरेश रोरा उपाध्यक्ष संजय रतेरिया मंत्री सत्य राम साहू युवा कैट के अध्यक्ष कमलेश मोटवानी कार्यकारी अध्यक्ष नितेश शर्मा महामंत्री अभिषेक गुप्ता उपाध्यक्ष त्रिलोक आहूजा उपाध्यक्ष हितेश बत्रा मंत्री प्रकाश मेहनी विजय खत्री ने जानकारी दी
श्री जितेन्द्र गांधी जी ने लोन से व्यापारीयों को मिलने वाले लाभ वह पूरे भारत में कितने लाभार्थियों ने इसका लाभ लिया है उनके आंकडों को प्रस्तुत किया । श्री गांधी ने लोन लेने में व्यापारियों को आ रही समस्याओं को बैंक अधिकारीयों के समान रखा एवं उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी दी की मुद्रा योजना के पात्र एवं अपात्र हितग्राही की देखरेख प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे देखता है अतः बैंक के सभी कर्मचारियों से ये आग्रह किया की सब को इसका लाभ मिल पाए ऐसा व्यवस्था रायगढ़ के सभी व्यापारियों को मिल सके ये सुनिश्चित करना है बैंक की तरफ से संभाग के ए जी एम श्री गगन नाथ पाण्डेय जी ने बताया की स्टेट बैंक भारत में सर्वाधिक मुद्रा लोन देने वाली बैंक है। इन्होंने बताया कि इसी तरह रायगढ के सभी व्यापारियों को भी स्टेट बैंक की तरफ से मुद्रा योजना का पूर्ण जानकारी एवं लोन देने की प्रक्रिया के लिये वे भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कि सभी रायगढ़ की शाखाएँ कटिबद्ध हैं ।
आर एम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया श्री धर्मेन्द्र रावत जी ने बताया की आने वाले समय में यह कार्यशाला फिर से आयोजित की जाएगी एवं सब को इस मुद्रा योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा।

श्री रावत जी ने आगे बताया की पिछले 3 दिनो में आये आवेदन के आधार पर 15/07/25 को वर्कशॉप के दौरान 30 लाख से अधिक रुपये का हितग्राहियों को लोन मुद्रा योजना के तहत श्री जितेन्द्र गांधी जी के हाथों आवेदको को आवेदन के 48 घंटों के अंदर लोन सेंक्शन दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान चितेश्वर पटेल ब्रांज मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मेन ब्रान्च , कमल किशोर सिंह चीफ मैनेजर लीड बैंक, दीपक बिदानी चीफ मैनेजर क्रेडिट ऐण्ड एनपीए सभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रायगढ़ की ओर से कार्यक्रम में आए हुए हितग्राहियों को लोन से सम्बंधित जानकारी दी एवं किस तरह अपने डॉक्यूमेंट को फार्म के साथ भर करके जमा करना की संपूर्ण प्रक्रिया समझाते हुए लोगों को लोन के लिए जागरुक किया गया।