Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़रत्थू गुप्ता को कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष बनने पर बधाईः सुनील...

रत्थू गुप्ता को कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष बनने पर बधाईः सुनील रामदास

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता सुनील रामदास ने रत्थूलाल गुप्ता के कोलता समाज के संभागीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं एवं प्रसन्नता व्यक्त की हैं।
सुनील रामदास ने कहा, यह चुनाव नतीजा समाज में भाईचारे और सहिष्णुता की भावना को मजबूत करेगा। नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष रत्थू लाल गुप्ता और उपाध्यक्ष तुलाराम साहा को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि वे समाज के विकास और प्रगति में अपना योगदान देंगे।
सुनील रामदास ने कहा कि रत्थु गुप्ता बहुत ही सरल व्यक्ति हैं। उनके योगदान से समाज को गति मिलेगी। मैं हमेशा उनके साथ हूँ, कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ा हूँ।

रत्थू गुप्ता के नेतृत्व में समाज को नई दिशा मिलेगी और निःसंदेह ही सामाजिक कार्यों को गति मिलेगी।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के नेतृत्व में कोलता समाज नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा, और समाज का हर सदस्य उनके संघर्ष और संगठनात्मक कार्य में साझा करेगा।
सुनील रामदास ने कहा कि समाज के सदस्यों ने अपनी विकेंद्रीकृत शक्तियों को एकजुट करके समाज के उत्थान के लिए एक नई दिशा तय की है, यह बहुत ही उत्साहित करने वाली बात है।
सुनील रामदास ने कहा, हम सभी को मिलकर काम करके समाज को एक बेहतर और सशक्त स्थान बनाना है, ताकि हर व्यक्ति को समाज में उचित स्थान मिल सके।
कोलता समाज के संभागीय क्षेत्र में रायगढ़ के पुसौर अंचल, सरिया अंचल, तमनार अंचल, घरघोडा अंचल, लैलूंगा अंचल, कोठीखोल अंचल और धरमजयगढ़ अंचल आते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular