डॉ राजू के बाद जयंत ठेठवार, अशरफ खान, शंकर अग्रवाल,विभाष सिंह ने अपनी आवेदन देकर
रायगढ़। विधानसभा चुनाव में अभी वक्त है, लेकिन भाजपा द्वारा प्रदेश के 21 सीटों में प्रत्याशियों के ऐलान होने के बाद कांग्रेस में भी सियासी हलचल शुरू हो गई है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन का श्री गणेश होते ही रायगढ़ विधायक बनने की चाह रखने वालों की फेहरिस्त भी लंबी होने लगी है। ऐसे में डॉ. राजू के बाद अब जयंत ठेठवार, अशरफ खान, शंकरलाल अग्रवाल एवं विभाष सिंह ने चुनाव लडऩे का मूड बनाते हुए ब्लॉक अध्यक्ष को बकायदा आवेदन भी सौंपा है।
विधायक प्रकाश नायक की जगह इस बार एमएलए बनने के राजनीतिक रेस में वैसे तो कई चेहरे हैं, मगर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देशों के मुताबिक विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक पार्टी नेताओं द्वारा 22 अगस्त तक आवेदन देने का फरमान जारी होते ही दावेदार कांग्रेस नेता अब एक्टिव हो गए हैं। यही नहीं, गुरूवार से स्क्रीनिंग शुरू होते ही विधिवत आवेदन सौंपने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पूर्व विधायक दिवंगत रामकुमार अग्रवाल की राजनीतिक विरासत सम्हाल रहे डॉ. राजू अग्रवाल अबकी बार कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर सियासी महासंग्राम में कूदने का पक्का इरादा बनाते हुए ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठेठवार को अपना विधिवत आवेदन सौंप चुके हैं।