Sunday, December 22, 2024
Homeरायगढ़महज 112 रामलला दर्शनार्थियों के लॉटरी से चयन पर कांग्रेस ने जताई...

महज 112 रामलला दर्शनार्थियों के लॉटरी से चयन पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी ने “श्रीरामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना’में लाखों की आबादी वाले रायगढ़ जिले से 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके महज 112 लोगों का पंजीयन करवाकर लॉटरी पद्धति से उन्हें दर्शन हेतु अयोध्या भेजे जाने पर अपनी आपत्ति जताई है। विदित हो कि धर्मिक आस्था के नाम पर प्रदेश भाजपा सरकार यहां की भोली भाली जनता के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी है । इसकी कांग्रेस पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा करती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले के संबंधित विभागों में यकायक इस प्रक्रिया की तमाम ओपचारिकताओं को आनन फानन में पूर्ण कराने के निर्देश से जाहिर होता है कि यह यात्रा सुनियोजित यात्रा है क्योंकि इतने कम समय मे लोगों तक यात्रा में शामिल होने हेतु अहर्ताएं पूर्ण नहीं हो सकती क्योंकि 5 मार्च को किसी भी तरह आवेदन जमा करवा कर उन्हें लॉटरी हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित करना होगा । कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार पर इसी लिए यह आरोप लगाया है कि वहः चाहते थे इस यात्रा का प्रचार प्रसार कम से कम हो और उनका यात्रा करवाने का मक़सद भी पूर्ण हो जाये और वहः ये सब लोकसभा चुनाव के दौरान आनन फानन में कर रहे हैं ताकि वह ये कह सकें कि हमने अपने वायदे के मुताबिक लोगों को अयोध्या भेजकर रामलला के दर्शन करवाये। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा नेताओं की दोहरे चरित्र वाली चालों की राजनीति को जनता भी समझ चुकी है और आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब भी देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular