Sunday, August 31, 2025
Homeरायगढ़बहुचर्चित गैंगरेप के पीड़िता से कांग्रेस जांच दल ने मुलाकात की

बहुचर्चित गैंगरेप के पीड़िता से कांग्रेस जांच दल ने मुलाकात की

रायगढ़। जिले के पुसौर ब्लॉक में आदिवासी महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में बनी कांग्रेस की जांच समिति ने शुक्रवार को पीडिता महिला से जाकर मुलाकात की और हाल-चाल जाना। कांग्रेस की पांच सदस्यीय जांच समिति ने रायगढ़ कलेक्टर से मौखिक तौर पर अनुमति मिलने के बाद सखी सेंटर जाकर तकरीबन आधे घंटे तक पीडिता से बातचीत की। हालांकि पीडिता ने क्या कुछ कहा है, इसकी जानकारी जांच समिति ने सार्वजनिक नहीं की है। वहीं कांगे्स की कमेटी ने इस मामले में पीडिता को शहरी क्षेत्र में आवास तथा एक करोड़ रूपए शासन की ओर से बतौर मुआवजा दिये जाने की मांग की है।पुसौर गैंग रेप मामले में कांग्रेस द्वारा सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के संयोजन में बनाई गई पांच सदस्यीय समिति के सभी सदस्य शुक्रवार को एक बार फिर जांच के लिए पहुंचे। चूंंकि पीडिता को सखी सेन्टर में रखा गया है, लिहाजा पूर्व में सखी सेन्टर की अधीक्षिका ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें मिलने नहीं दिया था, जिससे जांच टीम दोबारा पहुंची। वहीं कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मिल कर उन्होंने पीडिता से मिलने के लिए अनुमति मांगी। इस पर श्री गोयल ने उन्हें मौखिक रूप से अनुमति दी जिसके बाद टीम सखी सेन्टर पहुंची और पीडिता से उन्होंने मुलाकात कर तकरीबन आधा घंटा तक चर्चा करने के बाद वापस लौटे। उल्लेखनीय है कि पूर्व मेें जांच टीम आई थी तब पुलिस अधीक्षक, पुसौर थाना प्रभारी, पीडिता के परिजनों व विवेचना कर रही महिला अधिकारी से उन्होंने बातचीत की थी।किसने क्या कहा हमने पीड़िता से मुलाकात की है। घटना के बाद वह काफी दुखी है वह खुद सुरक्षा के लिहाज से सखी सेंटर में रहना चाहती है। मामले में हमारी जांच चल रही है। बेटी को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है।– उत्तरी गणपत जांगड़े संयोजिका जांच टीमहमने घटना को लेकर पीड़िता से मुलाकात की है। बातचीत के बाद रिपोर्ट बनाकर वे पीसीसी को सौंपेंगे। इस मामले में सरकार का रवैया सहयोगात्मक नहीं है। पीडि़ता की मानसिक स्थिति अभी सही नहीं है। अभी वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। कमेटी चाहती है कि बेटी को न्याय मिले। शहरी क्षेत्र में पीडिता को आवास मिले और साथ ही साथ एक करोड़ का मुआवजा भी राज्य शासन दे

RELATED ARTICLES

Most Popular