रायगढ़ 29 अगस्त । जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में व पूर्व विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति मेंस्टेशन चौक में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया। विदित हो किभिलाई, जिला-दुर्ग में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये दमनात्मक कार्यवाही / लाठीचार्ज व 150 से अधिक कांग्रेसजनों पर दर्ज एफ.आई.आर. के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार दिनांक 29 अगस्त 2024 (गुरुवार) को रायगढ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी आज शाम 5 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कार्यक्रम किया गया। जिसमे सैकड़ों कांग्रेस कार्यकताओं ने गगन भेदी नारे लगाकर पुलिस की झूमाझटकी के बीच मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद से ही उनके द्वारा अपनी नाकामी को छिपाने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी के लोगों के प्रति लगातार अनुचित व्यवहार व उन पर झूठे एफ आई आर व मुकदमे करने का सिलसिल्स चल रहा है
और हम कांग्रेस जन जब भी विरोध करते है तब उल्टा वहः हम लोगों ओर ही झूठे मुकदमे बनाने का काम कर रही है जो सहन सीमा की अब हद लांघ चुका है। यदि ये सिलसिला नहीं थमता तो हमें उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। आज के इस पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,पूर्व विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू, जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त,सलीम नियारिया,राकेश पांडेय, उपेंद्र सिंह,बिनु बेगम,रंजना पटेल,वसीम खान,आशीष शर्मा, नरेंद्र जुनेजा,भरत तिवारी, रिंकी पांडेय,गोविंद साहू,सोनू पुरोहित,अभिषेक शर्मा,रत्थु जायसवाल,संदीप अग्रवाल, विजय टंडन,आकाश समुद्रे, श्रेयांश शर्मा,राजेश कछवाहा,शारदा सिंह गहलौत, संजुक्ता सिंह राजपूत,गणेश घोरे,वीरू गुप्ता, रमेश भगत,दीपक इजारदार सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।