Friday, July 4, 2025
Homeरायगढ़संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का रायगढ़ रेलवे स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत

संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का रायगढ़ रेलवे स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत

रायगढ़। सोमवार की दोपहर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विभाष समर्थकों ने रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत किया। इस स्वागत से मंत्री काफी खुश नजर आये।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत का रायगढ रेलवे स्टेशन में विभाष के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री अमरजीत भगत राजधानी रायपुर से सोमवार को जल चढ़ाने देवघर बाबाधाम जाने दानापुर एक्सप्रेस से रवाना हुए थे इस दौरान रायगढ़ रेलवे स्टेशन में दोपहर साढ़े 12 बजे रायगढ़ पहुंचते ही रितेश अग्रवाल के नेतृत्व में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया गया। रायगढ़ में हुए इस स्वागत से मंत्री जी काफी खुश नजर आये। इसके पश्चात वे अपनी यात्रा में आगे निकल गए। इस कार्यक्रम के दौरान रितेश अग्रवाल, शारदा सिंह, धीरज देवांगन, सुरेन्द्र सिंह, बाबा भट्ट सहित कांगे्रस के कई नेता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular