Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़सर्किट हाउस चौक से हटेगा अतिक्रमण

सर्किट हाउस चौक से हटेगा अतिक्रमण

रायगढ़ । सर्किट हाउस चौक में सड़क किनारे ठेले गुमटी लगाकर अपना छोटा मोटा कारोबार कर जीवकोपार्जन करने वालों के अचानक पैर तले जमीन उस समय खिसक गई, जब शाम करीब 5 बजे निगम अमला तोडू दस्ता के साथ दल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। इससे उनमें हड़कंप मच गया। सर्किट हाउस चौक में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ठेला गुमटी लगाकर कई लोग छोटा मोटा कारोबार कर रहे हैं और इसी से इनका परिवार भी चल रहा है। इनको अब तक ऐसा जरा भी भान नहीं था कि कभी ऐसा हो सकता है।आज अचानक शाम निगम महकमा और प्रशासन के नुमाइंदों के साथ तोडू दस्ता वाहन के साथ पहुंच गया इससे यहां सड़क किनारे रेहड़ी वालों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने जब उनसे कहा कि आपको यह सब हटाना होगा, अधिकारियों का आदेश है। आप स्वयं हटाएंगे तो ज्यादा बेहतर आपके समान सुरक्षित रहेगी, अन्यथा हम जेसीबी चलाने को मजबूर हैं। ऐसे में कारोबारियों ने कहा साहब एक दिन का समय दे दें हम सब समेट लेंगे।निगम के सब इंजीनियर सूरज देवांगन और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में ठेले गुमटी वालों ने लिखकर दिया कि वे स्वयं सब कुछ समेट लेंगे, इसके बाद तोडू दस्ता उन्हें रात तक हटा लेने की हिदायत देकर लौट गए। फिलहाल तो सड़क किनारे ठेला गुमटी लगाकर कारोबार करते चले आ रहे थे लेकिन प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ डंडा चलने पर अब उनमें इस बात की चिंता हो गई है कि अब आगे क्या ?

RELATED ARTICLES

Most Popular