रायगढ़ । विधायक प्रकाश नायक की कुशल कार्यप्रणाली एवम उनकी मिलनसारिता आमजन के दिलो में अमिट छाप छोड़ती है।जिसका जीवंत उदाहरण उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान चौतरफा देखने को मिल रहा है। जहां लोग लगातार उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ते चले जा रहे है।पूर्व में भी जहा पूर्वांचल क्षेत्र में सैकडो यूवाओ ने विधायक पर अपनी आस्था जताते हुए कांग्रेस का दामन थामा था।वही एक बार सरिया क्षेत्र के ग्राम धोबनीपाली में भी तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।जिनका कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक द्वारा स्वागत किया गया।वही कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं में प्रमुख रूप से
गोलू पटेल,पप्पू मालाकार,तुलसी सिदार,धीरज सिदार,चंद्रहास गिरधर,कुश सिदार,पिंटू यादव,मोहन बंजारा,कुमार सिदार,सूरज सिदार, भरत मालाकार,गौतम मालाकार,मनोज सिदार,दया बरिहा,राज सिदार,उमेश सिदार,मनोज सिदार,शंकर बरीहा ,परमेश्वर निषाद, अजय टोप्पो,दामोदर मालाकार, भरत सिदार,अजय सिदार,हरी बरीहा, लव सिदार,वरुण सिदार,अरुण सिदार,बाला पटेल,प्रेम सागर सहित अन्य युवा शामिल रहे।