Friday, August 29, 2025
Homeक्राईमहोटल, ढाबा चेकिंग दौरान नैना ढाबा के समाने महुआ शराब के साथ...

होटल, ढाबा चेकिंग दौरान नैना ढाबा के समाने महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, घरघोडा पुलिस की कार्रवाई

रायगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर होटल ढाबा चेकिंग दौरान कल दिनांक 05.08.2023 को मुखबीर सूचना पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बैहामुडा मेन रोड किनारे नैना ढाबा चेकिंग के लिए पहुंची। ढाबा का संचालक अमृत लाल चौहान अपने ढाबा के सामने मेन रोड किनारे महुआ शराब की अवैध बिक्री के लिए खड़ा मिला जिसके पास एक प्लास्टिक बोरी के अंदर में 20 नग प्लास्टिक के पैकेट जिसमें प्रति प्लास्टिक के पैकेट में लगभग 500ML कच्ची महुआ शराब भरा हुआ जुमला कच्ची महुआ शराब 10 लीटर कीमती लगभग 1000/रू रखे हुये मिला । ढाबा संचालक अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाए जाने पर आरोपी *अमृत लाल चौहान पिता जनक राम चौहान उम्र 30 साल साकिन बैहामुडा थाना घरघोडा जिला रायगढ छ.ग.* पर थाना घरघोड़ा में आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा, सउनि विल्फ्रेड मसीह, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उद्यो पटेल, कन्हैया भगत महिला आरक्षक पंकजनी गुप्ता शामिल रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular