Sunday, August 31, 2025
Homeरायगढ़जयंती आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने जानकारी देते हुए...

जयंती आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को सर्वप्रथम परंपरा अनुसार समाज के वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से इसका शुभारंभ होगा

इस वर्ष समाज में जिन विवाहित जोड़ों ने 50 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं उनका गोल्डन जुबली उत्सव मनाया जाएगा एवं उन्ही के करकमलो से जयंती का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही दूसरे दिन समाज के डॉक्टरों का सम्मान समारोह होगा।

रायगढ़। जयंती कार्यक्रम नगर की विभिन्न स्थान जैसे अग्रोहा भवन,नटवर स्कूल, निगम ऑडिटोरियम,रायगढ़ क्लब, रेड क्वीन मैरिज गार्डन,कालिंदी कुंज रायगढ़ स्टेडियम,कमला नेहरू पार्क आदि विभिन्न जगहों में संपन्न होगा। इस वर्ष वृहद पाक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो राजस्थानी थीम में होगा। अलग-अलग जोन में महिला पुरुष जोन प्रभारी बनाए गए

जयंती कार्यक्रम में समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने के लिए समिति द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में जोन के हिसाब से लगातार बंधुओं की बैठक ली जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य नगर में निवासरत प्रत्येक अग्रजन को जयंती का हिस्सा बनना है। प्रथम बैठक जूटमिल जोन में की गई थी। जिसमें प्रिया जैन को महिला प्रभारी एवं दिनेश गर्ग को पुरुष जोन प्रभारी बनाया गया था। गांधीगंज जोन में आर्यन अग्रवाल और बिना डालमिया को जोन प्रभारी बनाया गया। कोतरा रोड जोन में विकास अग्रवाल (अमलधिया), आकाश अग्रवाल और महिला में श्रीमती संतोष अग्रवाल और सपना अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया। वही रायगढ़ नगर के मध्य क्षेत्र में निवास करने वाले अग्र बंधुओ की मध्य जोन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुरुषोत्तम अग्रवाल (साबुन), कमलेश रतेरिया, विमल अग्रवाल (रक्तवीर) को पुरुष प्रभारी एवं महिलाओं में नेहा अग्रवाल (कार्ड) और मधु अग्रवाल को महिला प्रभारी बनाया गया। जोन प्रभारी उक्त क्षेत्र के प्रत्येक अग्रबंधु तक जयंती की सूचनाओं एवं जानकारी पहुंचे इसलिए बनाए जाते हैं। इसके साथ ही चक्रधर नगर,पार्क एवेन्यू,वृंदावन कॉलोनी आदि जोन में बैठकों का दौर जारी है

RELATED ARTICLES

Most Popular