Friday, April 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़अकलतरा के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग हुआ प्रभावित

अकलतरा के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी, हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग हुआ प्रभावित

स्टेशन में यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
रायगढ़। गुरूवार की दोपहर हावड़ा मुंबई के बीच चलने वाले एक मालगाड़ी के अकलतरा के पास 8 बोगी पटरी से उतर गई। इस घटना से इस मार्ग में चलने वाली कई यात्री गाड़ी प्रभावित हुई है। जिससे कई ट्रेनों को आउटर में रोक दिया गया है। इस घटना से रायगढ़ रेलवे स्टेशन में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में गुरूवार की दोपहर बिलासपुर रेल मंडल के मालगाड़ी के 8 बोगियां पटरी से उतर गई है। अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद से रुट पूरी तरह से प्रभावित है। ट्रैक पर बिखरे वैगन को हटाने के लिए कोरबा-बिलासपुर से राहत दल भी भेजा गया है। अचानक घटी इस घटना से हावडा मुंबई के बीच चलने वाली कई गाड़ियों पर इसका असर हुआ है और कई यात्री ट्रेनों को आउटर में रोका गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार साउथ बिहार एक्सप्रेस रायगढ़ रेलवे स्टेशन में पांच घंटे से अधिक समय से खड़ी कर दी गई है, साथ ही साथ पूरी एक्सप्रेस को झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन में रोक दिया गया वहीं रायगढ़ से डोंगरगढ़ तक चलने वाली जनशताब्दी एक्सपे्रस को बिलासपुर स्टेशन से ही वापस भेजने की जानकारी मिली है। इसी तरह इस मार्ग में चलने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है। तो कुछ ट्रेनों को रद्द किये जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले अप लाईन को क्लीयर किया जाएगा। उसके बाद ही इस मार्ग पर  ट्रेनों को आवागमन शुरू हो सकेगा।
बिलासपुर रेल मंडल इस रूट में चलने वाली यात्री गाड़ियों के परिचालन फिर से बहाल करने हेतु इस समस्या का समाधान करने के प्रयास में जुटी हुई है। इस घटना का असर रायगढ़ रेलवे स्टेशन में भी देखने को मिला जहां कई यात्री अपने गंतव्य तक जाने अपनी ट्रेनों का इंतजार करते हुए दिखे। रेलवे स्टेशन रायगढ़ में इस घटना के कारण प्लेटफार्म पर रेल यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई है वहीं पूछताछ काउंटर में भीड होनें के कारण रेलवे पुलिस को सहायता के लिये बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular