Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़कलेक्टर के बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जायेंगे शासकीय अधिकारी/कर्मचारी

कलेक्टर के बिना अनुमति अवकाश पर नहीं जायेंगे शासकीय अधिकारी/कर्मचारी

विधानसभा आम निर्वाचन-2023

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 10 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 9 अक्टूबर को विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की घोषणा की जा चुकी है। जिसके फलस्वरूप रायगढ़ जिले के 4 विधानसभाओं में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों से कहा है कि कलेक्टर के अनुमति के बिना अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में उनकी आवश्यकता पडऩे पर अल्प सूचना में उन्हें उपस्थित होना होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular