Friday, January 3, 2025
Homeरायगढ़रायगढ़ में हाउसिंग बोर्ड उपायुक्त ने अपने मामा को आवंटित कर दिए...

रायगढ़ में हाउसिंग बोर्ड उपायुक्त ने अपने मामा को आवंटित कर दिए ईडब्ल्यूएस मकान

रायगढ़ में हाउसिंग बोर्ड के ईई रह चुके पूनमचंद अग्रवाल का कारनामा, यहां भी की थी गड़बड़ी

रायगढ़, 29 दिसंबर। हाउसिंग बोर्ड में भी कई अधिकारियों का कार्यकाल रिकॉर्डतोड़ घपलों से भरा हुआ है। रायगढ़ के पूर्व ईई पूनमचंद अग्रवाल का कार्यकाल भी ऐसा ही रहा। अब वे उपायुक्त दुर्ग हैं। अब उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने कमजोर आय वर्ग और मध्यम वर्ग के मकानों को अपने मामा को आवंटित कर दिए। रायगढ़ में कमाल करने के बाद पूनमचंद अग्रवाल का तबादला हो गया था। यहां के एक मामले में तो उन पर कार्रवाई भी हुई थी। रायगढ़ में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान और रिक्त प्लॉट को आवंटित करने में कुछ अनियमितताएं हुई थी। तब सरकार ने कार्रवाई की थी।

अब दुर्ग में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। उपायुक्त अग्रवाल के खिलाफ शेख आरिफ हुसैन नामक व्यक्ति ने लिखित शिकायत की है। उसका आरोप है कि अग्रवाल ने कमजोर आय वर्ग और मध्यम वर्ग के मकानों को एनआर वायर्स प्रालि डायरेक्टर नेतराम अग्रवाल को आवंटित कर दिए। ये रिश्ते में उनके मामा हैं। इस शिकायत पर सरकार ने जांच के आदेश तो दिए हैं लेकिन कार्रवाई होगी इसमें संदेह है। जुलाई 2024 में शिकायत हुई थी जिस पर 3 अक्टूबर को जांच कमेटी बनाई गई है। लेकिन अब तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है।

प्लॉट और मकान आवंटन में गड़बड़ी
रायगढ़ में सर्किट हाउस के पास बंदे अली फातमी नगर के नाम से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बसाई गई। रोड के दोनों ओर हाउसिंग बोर्ड के मकान हैं। यहां खाली प्लॉट भी बच गए थे। इसके आवंटन में भी कुछ गड़बड़ी की गई है। मकानों के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर भी आरोप लग रहे हैं। ईडब्ल्यूएस मकान तो बहुत ही खराब तकनीक से बन रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular