Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़वार्ड में निकली भव्य शोभा यात्रा सैकड़ो लोगो ने लिया हिस्सा

वार्ड में निकली भव्य शोभा यात्रा सैकड़ो लोगो ने लिया हिस्सा

रायगढ़ . “मेरी बस्ती मेरी अयोध्या” की थीम पर अयोध्या से आए अभिमंत्रित पूजित अक्षत कलश भगवान राम लला के नए मंदिर में प्रवेश उत्सव के रूप में मोहल्ले वासी राम भक्त प्रेमियों ने २५ दिसम्बर को रायगढ़ के वार्ड न १ कोतरा रोड राजीव नगर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार संध्या ४ बजे निकाली गई . भव्य शोभा यात्रा में पुरे उत्साह से समाज के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. खास कर महिलाओ में कलश उठाने का उत्साह देखते बन रहा था. पुरे वार्ड में आकर्षण का केंद्र घर घर में रंगोली बनाकर कलश के उपर तिलक लगा दीप प्रज्वलित करके मोहल्ले मे राम भक्तों ने अनोखी मिसाल पेश की. बाजा ढोल और तसा की धुन पर थिरकते राम भक्त एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम की गाने की धुन पूरे मोहल्ले में गूंज रही थी पटाखे की आवाज से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो आज ही प्रभु श्री राम अयोध्या आए हैं आज ही दिवाली है अक्षत कलश जिस गली गुजर रही थी लोग आरती की थाली लेकर भव्य स्वागत कर रहे थे. मोहल्लेवासी श्रीफल भेंट करके फूलों की माला अक्षत कलश श्रद्धा पूर्वक अर्पण कर रहे थे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदाशय सहित महिला मंडल और वार्ड के लोग उपस्थित थे. इसी कड़ी में १ जनवरी से हर घर निमंत्रण पत्रिका और अक्षत बाटने का कार्य किया जायेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular