Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़अतरमुड़ा एसटीपी के पीछे हो रही अवैध प्लॉटिंग

अतरमुड़ा एसटीपी के पीछे हो रही अवैध प्लॉटिंग

पटवारी की मिलीभगत से निज जमीनों को बिना विधिवत अनुमति कर रहे टुकड़ों में बिक्री

रायगढ़। अवैध प्लॉटिंग करने वालों को जहां मौके मिले, उन्होंने भुना लिए। पटवारियों ने इसमें उनका भरपूर साथ दिया। यही वजह है कि रायुगढ़ शहर में अवैध प्लॉटिंग की फसल लहलहा रही है। अतरंमुड़ा में एसटीपी के पीछे नदी किनारे भी अवैध प्लॉट काटे गए हैं।शहर के आसपास एक बार फिर से अवैध प्लॉटिंग की फसल लहलहाने लगी है। भूमाफियाओं ने बीते पांच साल में जो काम किए हैं, उसका असर दिखने लगा है। कोने-कोने की जमीनों पर भी प्लॉट काट दिए गए हैं।अतरमुड़ा में मेडिकल कॉलेज रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पीछे की तरफ अवैध प्लॉट बेचे गए हैं। नदी किनारे की जमीन पर मिट्टी को खोदकर प्लॉट का साइज बढ़ा लिया गया है। नदी किनारे इस तरह खनन करना भी अवैध है क्योंकि मिट्टी का कटाव बढ़ सकता है। यहां एक साथ कई प्लॉटों पर समतलीकरण का काम हो रहा है। कई प्लॉट पर मकान तन चुके हैं तो कुछ निर्माणाधीन हैं। प्लॉट के लिए बिक्री नकल देने में पटवारी ने बिलकुल भी कंजूसी नहीं दिखाई है। खुले दिल से जिसको जितने प्लॉट काटने का बिक्री, नकल चाहिए था, उतना दे दिया गया।इस भूमि पर प्लॉटिंग के पूर्व विधिवत अनुमति ली जानी थी। प्लॉटिंग एरिया तक न तो सड़क बनी है और न ही नाली निर्माण हुआ है। कुछ दिन बाद पार्षद यहां रोड और नाली के लिए मंजूरी दिलवा देगा। बिजली विभाग तो कनेक्शन दे ही चुका है। अब तक करीब 20 प्लॉट बेचे जा चुके हैं। केलो नदी के किनारे तक मिट्टी का खनन हो चुका है। कुछ दिनों पहले ही. यहां जेसीबी लगाकर खनन किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular