रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में जहा विधानसभा चुनाव महज कुछ ही दिन बचे है वही रायगढ़ में भी चुनाव की गहमा गहमी माहौल बनी हुई है। रायगढ़ विधानसभा चुनाव में निर्दलीय विधायक प्रत्याशी समाज सेवी शंकर लालअग्रवाल को लगातार लोगो का आशीर्वाद मिल रहा है और भारी जनसमर्थन देखने के लिए मिल रहा है। शंकर अग्रवाल को मतदाता एक बेहतरीन समाज सेवी के रूप में देख रहे है। जिन्होंने समाज को एक समान विचार धाराओं से लेकर चलने वाले है। जहा सनातन हिंदू विचार धाराओं को जीवन में अनुसरण करने का विशेष पहल किया है। ग्रामीण क्षेत्रो में कीर्तन भागवत का अलख जगाकर लोगो में ईश्वर के प्रति आस्था बनाकर रखे हुए है। शंकर ने जहा अपना जीवन को समाज में अंतिम पंक्ति व्यक्ति के लिए समर्पित किया है। जिस भी क्षेत्र गांव , मोहल्ला शहर हो केवल शंकर भैया के नाम से लोग पुकारते नजर आ रहे है। वैसे माने तो पूरे क्षेत्र में लोगो का भारी जनसमर्थन मिलने लगा है और मतदाता लगातार जुड़ते ही जा रहे है।