बरमकेला । आज स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी नायक ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया के पोरध धाम में स्वयंभू शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रचार अपने बेटे प्रकाश नायक के पक्ष में शुभारंभ किया जिससे सरिया अंचल के बीच बस्ती, पोरथ डीपापारा,कोर्रा, रानीडीह, सूरजगढ़,सुरसी, परसरामपुर ऊपर मोहल्ला, परसरामपुर नीचे मोहल्ला,नदीगांव बस्ती,नदीगांव पतरापारा, लिप्ति आदि मे संपर्क किया। घर घर पहुंच कर जानकी नायक कांग्रेस को समर्थन करने का आग्रह किया गया l
श्रीमती नायक द्वारा ग्रामीणों को विधायक प्रकाश नायक द्वारा किए गए विकास कार्य के बारे में अवगत करवाया गया। उनके आगमन पर क्षेत्र की जनता हर्षो उल्लास से प्रफुल्लित हो उठी क्षेत्र की महिलाएं अपने नेता स्व.डॉ. शक्राजीत नायक की धर्म पत्नी जानकी नायक को अपने पास पा कर भावुक नजर आए। क्षेत्र की जनता स्वर्गीय डॉक्टर शक्राजीत नायक की कार्यशैली और उनकी प्यार को आज भी याद कर रहे हैं हमेशा क्षेत्र में दौरा कर प्रत्येक घरों के व्यक्तियों को पहचान कर उनके हर सुख दुख मे खड़ा होकर उस क्षेत्र की जनता का जो मनोबल बढ़ाया था वह आज भी इस क्षेत्र की जनता नहीं भुला पा रहा है। जिससे श्रीमती जानकी नायक पहुंचने पर प्रकाश नायक के पक्ष में आशीर्वाद देने का आग्रह करने पर पर भावुक होकर क्षेत्र की जनता खुश नजर आये। श्रीमती नायक ने उन्हें आश्वासन देते हुए,सभी समस्याओं का समाधान करने का विश्वास जताया ।