
रायगढ़। सामाजिक नेतृत्व, सामुदायिक विकास और युवा सशक्तिकरण के लिए कार्यरत जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (JCI) रायगढ़ सिटी ने वर्ष 2026 के लिए अपने नए अध्यक्ष के रूप में जेसी सीए गुलशन अग्रवाल को चुना है। संगठन द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार यह चयन नामांकन समिति 2025 की सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से संपन्न हुआ।
नामांकन समिति 2025 के चेयरमैन जेसी सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि समिति के सभी सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने सभी सदस्यों तथा संगठन के सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से नामांकन प्रक्रिया सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण रूप से पूर्ण हो सकी।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी सीए गुलशन अग्रवाल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और लंबे समय से JCI से जुड़े हुए हैं। वे वर्ष 2024 में कोषाध्यक्ष (Treasurer) तथा 2025 में सचिव (Secretary) के रूप में अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और पारदर्शी प्रबंधन का परिचय दे चुके हैं। संगठन के भीतर उनके अनुभव और सक्रियता ने उन्हें सदस्यों के बीच एक प्रभावी और भरोसेमंद नेता के रूप में स्थापित किया है।
अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए गुलशन अग्रवाल ने कहा कि वे JCI के मूल सिद्धांत — नेतृत्व विकास, सामुदायिक सेवा और भाईचारा — को और आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में संगठन युवाओं के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रभावकारी परियोजनाएँ संचालित करेगा।
नामांकन समिति के चेयरमैन जेसी सीए विकास अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में JCI रायगढ़ सिटी नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा और शहर में सामाजिक परिवर्तन की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देगा।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।
