
समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए जेसीआई रायगढ़ सिटी महिला विंग द्वारा जरूरतमंद परिवारों के लिए कपड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायगढ़। महिला विंग की सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर रात्रि 10:30 बजे के बाद स्टेशन चौक और बस स्टैंड क्षेत्र में ज़रूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों और कंबल का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मदद करना तथा समाज में सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश देना था। महिला विंग की पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान हर वर्ष संचालित किया जाता है और लोगों के सहयोग से बड़ी संख्या में सामग्री एकत्रित होती है।
महिला विंग की सदस्यों ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों में रखे अतिरिक्त कपड़ों को ज़रूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए आगे आएँ, ताकि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ों के परेशान न हो।

कार्यक्रम में महिला विंग की कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित
रेखा अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, मधु अग्रवाल, विनीता केडिया,
तथा आनंद मोदी, गुलशन अग्रवाल, आलोक केडिया, सुनील अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और प्रतीक अग्रवाल
, जिन्होंने अपनी उपस्थिति और सहयोग से इस सेवा कार्य को और अधिक सार्थक बनाया। वितरण कार्य में अपना योगदान दिया। अध्यक्ष भारती मोदी और सचिव खुशबू अग्रवाल ने बताया कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल ने दी।
