रायगढ़। लूट के मामले में फरार आरोपी मो. जैकी खान उर्फ शेखू (20 साल) निवासी ढिमरापुर पुरानी बस्ती रायगढ़ को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। बीते 19 जुलाई को आरोपी मो. जैकी अपने साथी गगनदीप सिंह और साहिल एक्का ने ढिमरापुर चैक पर ग्राम कोतरलिया के विनय बेहरा (19 साल झगड़ा विवाद धक्का मुक्की हाथापाई कर विनय के मोटर सायकल, मोबाइल रेडमी-8, पहने घड़ी, पाकिट में रखे पर्स को डरा धमका कर लूटकर भाग गये थे।
21 जुलाई को थाना कोतवाली में लूट के एफआईआर के बाद थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों का धरपकड़ किया गया जिसमें आरोपी गगनदीप सिंह (19 साल) निवासी रामभांठा रायगढ़ को गिरफ्तार कर लूटी मोटर सायकल, पर्स, घड़ी और नकद 350 रूपये बरामद कर आरोपी को रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया था। आज मुखबिर सूचना पर आरोपी मो. जैकी खान उर्फ शेखू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, सहायक उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, संदीप मिश्रा, उत्तम सारथी, जगन्नाथ साहू की अहम भूमिका रही है।