Monday, January 19, 2026
Homeक्राईमलैलूंगा पुलिस का कबाड़ी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

लैलूंगा पुलिस का कबाड़ी पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

चोरी के संदेह पर आरोपी के कब्जे से एक ट्रक सहित लगभग 10 टन लोहे का सामान किया गया जप्त

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार के निर्देशन पर रायगढ़ जिला में लगातार अवैधानिक कार्य शराब, जुआ, सट्टा, कबाड़ी पर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 27.8.2023 को बीती रात्रि मुखबीर से सूचना मिली की लोहे की कबाड़ से भरा एक छह चक्का ट्रक जो पत्थलगांव से लैलूंगा होते हुए पूंजीपथरा की ओर जा रहा है सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ व एसडीओपी महोदय धर्मजयगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर लैलूंगा से घढ़घोड़ा जाने वाली मेन रोड कोतबा चौक लैलूंगा के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक CG14D 0820 को रोक कर चेक करने पर अवैध कबाड़ का सामान लोड मिला ड्राइवर का नाम पूछने पर अपना नाम दिलीप कुमार भारद्वाज पिता जगतु राम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी भूडूपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया जिन्हें उक्त ट्रक में लोड लोहे की टुकड़ा सरिया एंगल टीना कबाड़ समान के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया जो वैध दस्तावेज का नहीं होना बताया जिनके कब्जे से एक छह छक्का ट्रक जिसमे लगभग 10 टन भरी हुई कबाड़ कीमत लगभग ₹200000 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रामरतन भगत आर राजू तिग्गा, प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular