Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़लायन रमेश कबुलपुरिया ने रखी थी लायंस भवन की नींव

लायन रमेश कबुलपुरिया ने रखी थी लायंस भवन की नींव

खरसिया। खरसिया नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी लायन रमेश कबुलपुरिया का दुःखद निधन गत 30 जुलाई को अकस्मात हृदय गति रुक जाने की वजह से हो गया था। स्व रमेश कबुलपुरिया लायंस क्लब खरसिया सिटी के फाउंडर मेम्बर में से एक थे और इनका नाम जबलपुर डिस्ट्रिक्ट 3233 में शायद ही कोई लायन मेम्बर हो जो ना जानता हो। स्व कबुलपुरिया ने लायंस क्लब खरसिया सिटी के अध्यक्ष रहते हुए क्लब के विकास में काफी योगदान दिया था, इनको अध्यक्ष पद की शपथ तत्कालीन जबलपुर हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलवाई थी। इन्होंने खरसिया में लायंस भवन बनाने का सपना देखते हुए लायंस भवन की नींव रखी व खरसिया को सुग्घर व व्यवस्थित तरीके से बसाने में एहम योगदान दिया। लायन रमेश कबुलपुरिया अपने चाचा स्व श्री महावीर कबुलपुरिया जी से प्रेरित हो कर उनके कुशल मार्गदर्शन में समाज सेवा के क्षेत्र में आये और काफी कम समय मे ही अपनी कार्यशैली से वे नगरवासियों के प्रिय बन गए थे।
लायन रमेश कबुलपुरिया को विभिन्न संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि
लायन रमेश कबुलपुरिया को श्रद्धांजलि देते हुए लायंस क्लब ऑफ खरसिया सिटी के अध्यक्ष सुन्दरमल चंदवानी, सचिव हितेश गबेल, कोषाध्यक्ष दुर्गेश ठक्कर, शिव (एडु), अमित (पालू), मुकेश (गृहणी), अशोक (दादूदयाल), अनिल अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट पीआरओ), डॉ शरद अग्रवाल, सत्येंद्र गबेल समेत क्लब के सभी मेम्बरों ने स्व कबुलपुरिया के निवास स्थान पहुँच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधते हुए कहा कि स्व रमेश कबुलपुरिया लायंस क्लब ऑफ खरसिया सिटी के आधार स्तंभ होने के साथ हम सब के मार्गदर्शक थे और वे क्लब के प्रति सदैव समर्पित रहते थे।
इसी तारतम्य में खरसिया नगर में गायत्री शक्ति पीठ की स्थापना में स्व महावीर कबुलपुरिया जी के योगदान को भुलाए नही भुलाया जा सकता और शांतिकुंज हरिद्वार से कबुलपुरिया परिवार की नजदीकियां जग जाहिर है। दुःख की इस बेला में गायत्री शक्ति पीठ ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया, उप प्रबंध ट्रस्टी जयप्रकाश गर्ग, सचिव राकेश गायत्री, विमल गर्ग, राजेश (घंशु), पुजारी सीताराम पटेल समेत सभी ट्रस्टीयो व पुजारियों ने रमेश कबुलपुरिया के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दिनांक 01/08/23 मंगलवार को सायंकाल आरती के समय गायत्री महामंत्र के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर सामुहिक श्रद्धांजलि अर्पित की एवं माँ गायत्री-दुर्गा व माता लक्ष्मी से प्रार्थना की, कि शोक संवृप्त परिवार को दुःख की इस विषम वेला में शहनशीलता की शक्ति प्रदान करें।

श्याम कुटुम्भ व अलायन्स क्लब ने बंधाया ढांढस
श्याम कुटुम्भ के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव मुकेश मित्तल, निकुंज सराफ, शंकर अग्रवाल, कैलास सपना ने गीता कुंज पहुँच कर शोककुल कबुलपुरिया परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि स्व रमेश कबुलपुरिया अत्यधिक सामाजिक, धार्मिक व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। इनमें सहयोग की भावना कूट कूट कर भरी थी। इनके निधन के समाचार से सम्पूर्ण खरसिया में शोक की लहर फैल गई थी, नगरवासियों से इनकी आत्मीयता बहुत ज्यादा होने के कारण इनके निधन के समाचार पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था। श्याम कुटुम्भ के सभी सदस्यों ने श्री श्याम बिहारी मंदिर में 04/08/23 को शाम 6 बजे शोक सभा का आयोजन किया जिसमें समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्व रमेश कबुलपुरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अलायन्स क्लब के चार्टर अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, संजय गुप्ता समेत पूरे अलायन्स परिवार ने स्व रमेश कबुलपुरिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए निवास स्थान पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular