रायगढ़।स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023 ) के उत्सव मे लायंस क्लब रायगढ दिव्य ऊर्जा के सदस्यो को मिनी माता चौक के युवा संकल्प समिति, तथा हारा आदिवासी समाज के अध्यक्ष, द्वारा आयोजित कार्यक्रम ध्वजारोहण मे आमंत्रित किया गया था.
दिव्य ऊर्जा क्लब की फाउंडर डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्ररी लायन अनीता कपूर जी, अध्यक्ष लायन बासंती सरकार, निवृतमान अध्यक्ष लायन मीरा पासवान जी की उपस्थिति में
भारत माता की पूजा कर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया तत्पश्चात दिव्य ऊर्जा के फाउंडर मेम्बर लायन अनीता जी द्वारा अपने उद्वोधन मे सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो युवा संकल्प की टीम, बुजुर्ग, बच्चे व महिलाओ को संबोधित करते हुए बताया आज बच्चे व युवा वर्ग ही देश का भविष्य है तथा तिरंगा का महत्व समझाया, साथ ही जिस संघर्ष से आजादी मिली उसका उल्लेख कर शहीदो को नमन किया गया. उन्हे एकजुट होकर लक्ष्य पर चलने के लिए प्रेरित किया महिलाओ को भी समाज मे आगे आकर अपना योगदान करना चाहिए। सभी उपस्थित लोगो को
तिरंगा झंडा, सेव बूंदी, चाकलेट , बिस्कुट वितरण किया गया, सबके चेहरे पर बहुत ख़ुशी थी.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे झुग्गी झोंपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक दिलराज सिंह जी के सहयोग से आजादी का पर्व बहुत ही सुचारू और सुंदर रूप से सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे युवा संकल्प के पूर्व अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे,उपाध्यक्ष सुजीत लहरे शंकर महिला ने महामंत्री अमर सिंह राजपूत महामंत्री रिंकू भाई जान प्रदीप मंत्री दीपक दास महंत , सोनू खान,भागीरथी खुंटे,दिलराज बी.एस नागेश,दीपक लकड़ा,व अन्य लोगो की उपस्थित रहे।