Sunday, December 22, 2024
Homeक्राईमलोकसभा निर्वाचन 2024 विशेष चेकिंग अभियान में ...

लोकसभा निर्वाचन 2024 विशेष चेकिंग अभियान में भाटापारा का एक युवक नगद एक लाख की राशि के साथ आरपीएफ के हत्थे चढ़ा

बिलासपुर।। रेल सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर की विशेष टीम ने 9 अगस्त प्रभारी के दिशा निर्देश में दिनांक 24.04.2024 को प्री इलेक्शन सीजर के तहत 1 लाख नगदी जप्त करने में शानदार कामयाबी हासिल की है बिलासपुर रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने जिन्होंने कल ही रायगढ़ से तबादला होने के बाद बिलासपुर पोस्ट की कमान संभाली है उन्होंने आज मीडिया को बताया कि दिनांक 24 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन 2024, विधानसभा बिलासपुर के परिपेक्ष्य में निरीक्षक राजेश वर्मा, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द.पू.म.रे/ बिलासपुर के नेतृत्व में उनि मनीषा कुमारी मीणा, सउनि बी.एस. पटेल साथ में आरक्षक उज्ज्वल किशोर के साथ चेकिंग के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 04 हावड़ा छोर मे एफओबी के पास गाड़ी संख्या 18517 लिंक एक्स. के पास एक व्यक्ति गोविंद शर्मा पिता स्व घनश्यामदास शर्मा उम्र 51 वर्ष निवासी शंकर वार्ड आजाद चौक भाटापारा थाना शहरी भाटापारा जिला बलौदा बाजार (छ०ग०) को संदिग्ध अवस्था में जाते दिखाई देने पर रोककर पूछताछ किया एवं उपस्थित गवाहों के समक्ष बैग को चेक करने पर नगदी 1,00,000/- रूपये (एक लाख रूपये मात्र ) मिले। अभियान के दौरान मिले उक्त व्यक्ति के पास से मिले नगदी के बारे में मौका पंचनामा बनाया गया तथा उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्ती पत्र बनाकर नगद राशि ले जाने बाबत् रशीद अथवा बिल की मांग की गयी किन्तु उक्त व्यक्ति के द्वारा मौके पर किसी भी प्रकार का कोई बिल अथवा रशीद प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्यवाही के क्रम में उचित कागजी कार्यवाही पश्चात उक्त व्यक्ति से कुल जप्त राशि 1,00,000/- रूपये (एक लाख रूपये मात्र) को रेसुब पोस्ट बिलासपुर में सुरक्षित जमा कर इस संबंध में उक्त व्यक्ति को जप्त राशि के लिए नियमानुसार रशीद प्रदान की गयी। उक्त प्रकरण में किसी प्रकार का कोई FIR दर्ज नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular