
निजी सीसीटीवी कैमरों पर निर्भर, पहले चौक-चौराहों में होती थी कार्रवाई
रायगढ़। रायगढ़ जिले में चोरी, लूट, ठगी के कई पुराने मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है ऐसे में एक के बाद एक घटित हो रही अपराधिक घटनाओ को देखते हुए शहरवासी अब खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है। आलम यह है कि एक साल से अधिक का लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद कई बडी चोरी के आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से बाहर हैं।
रायगढ़ जिले में शातिर चोरों के आगे पुलिस बेबस नजर आने लगी है। चोरी, लूट, ठगी के कई पुराने मामले पेडिंग होनें के बावजूद चोर लगातार एक के बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं। शहर के सिटी कोतवाली, चक्रधर नगर, पुसौर, घरघोड़ा, तमनार के अलावा अन्य थानों में भी चोरी के कई ऐसे मामले पेडिंग है जिसमें पुलिस एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद चोरों तक नही पहुंच सकी है। ऐसे में चोरों के हौसलें बुलंद हैं और वे जिले में आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
हाल फिलहाल की बात करें तो 24 अप्रैल की रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित केशर परिसर के एक ही रात में अज्ञात चोरों ने तीन मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सप्ताह भर से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अब तक अज्ञात चोर पुलिस पकड़ से बाहर है। शहर में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं को देखते हुए शहरवासियों का भी कहना है कि किसी भी सूने मकान में कभी भी चोरी हो सकती है। इस बात को इंकार नही किया जा सकता।
निजी सीसीटीवी कैमरों पर निर्भर
शहर के चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे सही होनें के कारण अक्सर देखा जाता है कि शहर के घटित किसी भी वारदात के बाद रायगढ़ पुलिस आरोपियों तक पहंुचने के लिये निजी संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद लेती है इसी वजह से आरोपी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद आसानी से पुलिस पकड़ से दूर निकल जा रहे हैं।
पहले चौक-चौराहों में होती थी कार्रवाई
शहरवासियों का कहना है कि पहले शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों में रात में पुलिस तैनात रहकर संदिग्ध लोगों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाकर कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को कई दफा आरोपियों को दबोचने में सफलता भी मिली थी लेकिन अब रायगढ़ पुलिस पूरी तरह से सुस्त नजर आने लगी है।
प्रमुख वारदातों पर एक नजर
03 जनवरी 2025 की रात पुसौर ब्लाक के ग्राम जतरी में असिस्टेंट डायरेक्टर के घर 40 लाख से अधिक की चोरी
29 जनवरी 2024 को सुभाष चौक के मंगला क्लाथ में 7 लाख की चोरी
1 मई 2024 को ढिमरापुर के इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कोरियर आफिस 10 लाख की चोरी
2 जुलाई की रात ओम ज्वेलर्स के स्टाफ से 35 लाख रुपए के गहनों से भरे बैग लूट
24 अक्टूबर को लोचन नगर में दिनदहाड़े व्याख्याता के घर से 7 लाख की चोरी