रायगढ़। अपने इंद्रजाल से रायगढ़ वासियों का स्वस्थ मनोरंजन करने आए जादूगर शंकर सम्राट के शो का महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मेयर जानकी काटजू ने कहा कि विलुप्त हो रही जादू की परंपरा को जीवित रखते हुए जादूगर शंकर सम्राट जिस तरह अंधविश्वास के जाल में जकड़े लोगों को जागरूक करने की दिशा में अपने मायाजाल का सदुपयोग करते हैं, वह तारीफ-ए-काबिल है। रायगढ़ के गोपी टॉकीज में बीते 17 मई की शाम जादूगर शंकर सम्राट के फर्स्ट शो का उद्घाटन महापौर जानकी काटजू ने समाजसेवी मंजुल दीक्षित और दिबेश सोलंकी की विशेष मौजूदगी में किया। शुभारंभ कार्यक्रम में जादूगर शंकर सम्राट एंड टीम ने एक से बढ़कर एक जादूगरी से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
