Saturday, April 19, 2025
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़पोषण पखवाडा कार्यक्रम में मिलेट्स पर हुई चर्चा ...मिलेट्स के महत्व और...

पोषण पखवाडा कार्यक्रम में मिलेट्स पर हुई चर्चा …
मिलेट्स के महत्व और उपयोगिता पर हुए कार्यक्रम

कोसीर । कोसीर मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विदयालय में पोषण पखवाडा मनाया गया । पोषण पखवाडा चर्चा कार्यक्रम में मिलेट्स के महत्व और उपयोगिता पर चर्चा हुए । कोसीर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दुवारा मिलेट्स को लेकर विविध कार्यक्रम हुए जिसमें निबंध ,रंगोली ,चित्रकला और रैली निकाली गई। सुबह 11 बजे स्कूल परिसर में मिलेट्स को लेकर कार्यक्रम हुए जिसमें सर्व प्रथम युवाओं के प्रेणना स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजन किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना के सेवकों ने स्वागत किया ।राज्य गान किया गया ।चर्चा कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती ,महिला एवं बालविकास विभाग से सुपर वाईजर श्रीमती सविता लहरे, विरष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,ब्यख्याता आर पी जांगडे , विशेषर खरे ,विजय महिलाने की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुए। मिलेट्स के महत्व पर आर पी जांगडे , पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,श्रीमतीं सविता लहरे , संस्था प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विदयर्थीयों को मिलेट्स की जानकारी दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular