जिला जशपुर में मनरेगा के तहत आबंटित राशि की जानकारी भी मांगी
पत्थलगांव । विधायक गोमती साय ने अपने विधानसभा क्षेत्र मेंवर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली सड़को की स्थिति की विस्तार से जानकारी विभागीय मंत्री से मांगी है। सवाल क्रमांक 438 में श्रीमती गोमती साय ने उप मुख्यमंत्री (गृह) महोदय से पूछे सवाल में कहा वर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कितने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् कितनी सड़कों के पुनर्निर्माण व मरम्मत हेतु किस वर्ष कितने बजट में प्रावधान किया गया था। पत्थलगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित कितनी सड़कों की पांच वर्ष की संधारण अवधि दिसम्बर, 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है? साथ साथ दिसम्बर, 2023 तक किस विकास खंड में कितनी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया? गोमती साय के सवालों जवाब में उप मुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट प्रावधान विधानसभा क्षेत्रवार नहीं होता है,लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्ष 2018-2019 से 2023-24 तक पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 08 पुनर्निर्माण, 97 नवीनीकरण, एवं 11 पेच रिपेयर हेतु बजट में स्वीकृति प्रदान की गई है। वर्षवार विवरण संलग्न किया गया। वर्ष 2018-2019 से 2022-23 तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत पुनर्निर्माण एवं मरम्मत हेतु बजट निरंक है, वर्ष 2023-24 में 04 सड़कों की नवीनीकरण कार्य की स्वीकृति बजट में से प्रदान की गई है। पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् निर्मित 108 सड़कों की 05 वर्ष की संधारण अवधि दिसंबर 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत् निर्मित 20 सड़कों की 05 वर्ष की संधारण अवधि दिसंबर 2023 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है। दिसंबर 2023 तक 107 सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया है तथा एक सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 में शामिल होने उपरांत निर्माण कार्य कराये जाने के पश्चात 05 वर्ष नियमित संधारण अवधि में है। लागत सहित सड़कवार, विकासखंडवार जानकारी संलग्न की गई है।मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत् दिसम्बर 2023 तक नवीनीकरण एवं मरम्मत पूर्ण किये गये कार्य निरंक बताया गया। अपितु 04 सड़कें नवीनीकरण कार्य प्रगतिरत है, लागत सहित सड़कवार, विकासखंडवार जानकारी संलग्न की गई। जिला जशपुर में मनरेगा के तहत आबंटित राशि के संबध में श्रीमती गोमती साय ने मुख्यमंत्री (गृह) महोदय से पूछा जिला जशपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत राज्य शासन के द्वारा वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक जिले को कितनी-कितनी राशि आबंटित की गई थी ? कितने कार्यों में, कितनी राशि व्यय की गई? इसकी जानकारी विकासखंडवार एवम वर्षवार मांगी गई है उपरोक्त स्वीकृत कार्यों में कितने कार्य पूर्ण हुए एवं कितने कार्य अपूर्ण हैं? इसकी जानकारी भी मांगी गई है।उप मुख्यमंत्री (गृह) श्री विजय शर्मा ने सवालों के जवाब में कहा शासन द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिलों को राशि आबंटित नहीं की जाती है, अपितु योजनांतर्गत केन्द्रांश एवं राज्यांश को मिलाकर राज्य के नोडल खाता से सीधे श्रमिकों एवं संबंधित सामग्री प्रदायकर्ता के खाते में राशि हस्तांतरित होती है, जिसका विवरण संलग्न किया गया है ।