Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिविधायक लालजीत को मिल रहा ग्रामीणों का भारी जन समर्थन, हैट्रिक के...

विधायक लालजीत को मिल रहा ग्रामीणों का भारी जन समर्थन, हैट्रिक के करीब विधायक लालजीत सिंह राठिया

पावेल अग्रवाल• धरमजयगढ़

रायगढ़। बस कुछ दिनो के बाद ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दिया जायेगा जिसे लेकर काउंडाउन भी शुरू हो चुका है ऐसे में राजनैतिक दलों के प्रत्याशी भी धीरे धीरे चुनावी दौरे को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क में भिड़े हुए है हम बात करे रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा की तो यहां पूर्व में दो बार विधायक रह चुके लालजीत सिंह राठिया इस बार हैट्रिक लगाने के बेहद करीब है और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता का उन्हे भरपूर आशीर्वाद भी मिल रहा है।

विधायक लालजीत सिंह राठिया जबसे चुनाव जीतकर विधायक बने है लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे और जनता के हर सुख दुख में बराबर शामिल होते रहे है ऐसे में 2023 के विधानसभा चुनाव में इनकी जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी यह कहने से नहीं चूक रही है की “इस बार 60 पार” यहां बताना चाहेंगे की विधायक लालजीत पहले चुनाव में भाजपा के विधायक रहे स्व ओमप्रकाश राठिया को 20 हजार मतों से पराजित कर विधायक का ताज पहने थे वहीं दूसरे विधानसभा चुनाव में उन्होंने यह आंकड़ा दोगुना करते हुए लगभग 40 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी को मैदान से बाहर किया था वहीं अबकी बार कांग्रेस के साथ साथ नगर के राजनैतिक जानकारों का भी मानना है कि अबकी बार विधायक लालजीत जीत के आंकड़े को 60 तक पहुंचाएंगे।

आपको बताना चाहेंगे की लालजीत सिंह राठिया रायगढ़ जिले के एकमात्र ऐसे विधायक है जिनके विरोधी भी कायल हैं। ऐसे में यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की विधायक लालजीत इस बार हैट्रिक लगाकर एक नया इतिहास रचेंगे। विधायक लालजीत सिंह राठिया रोजाना ही ग्रामीणों की स्मसयाओ का समाधान करते देखे जा रहे है। जिससे ग्रामीणों में भी विधायक लालजीत के प्रति झुकाव देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular