Sunday, December 22, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा बरमकेला ब्लॉक के समस्त शिक्षकों (गुरुजनों) को...

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े द्वारा बरमकेला ब्लॉक के समस्त शिक्षकों (गुरुजनों) को शाल,श्रीफल एवम प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित

मां बाप उंगली पकड़कर चलना सिखाते हैं , गुरु हमें ज्ञान से गढ़कर शिक्षा से जीवन की राह दिखाते हैं-उत्तरी जांगड़े
वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी लहरे/गोल्डी कुमार
सारंगढ़/बरमकेला।बरमकेला विकासखंड की समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े द्वारा बरमकेला नगर के मंडी प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक जगत राम नायक ,विशेश्वर नायक, व विशिष्ट जगत राम नायक राजकुमार पटेल ,नरेश चौहान,बुद्ध देव मिश्रा,गुलाल पटेल ,लक्ष्मी नारायण पटनायक, हलधर पटेल
नन्द लाल पटेल ,जी आर पटेल ,जय लाल रात्रे,बैकुंठ बिहारी पाणिग्रही, नीलमणि पटेल, हरिशंकर पटेल व सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े,तारा शर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत, किशोर पटेल शिक्षा समिति के अध्यक्ष, कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, बिलास सारथी जिला पंचायत सदस्य, रतन शर्मा अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स, ताराचंद पटेल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, द्वारा मां सरस्वती व सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मंडी प्रांगण में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे द्वारा बरमकेला विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। सारंगढ विधायक उत्तरी गनपत जांगडे के आयोजन कार्यक्रम में बरमकेला विकास खण्ड के शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, शासकीय स्कूलों के शिक्षक एवं अशासकीय स्कूलों के शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षकों जिसमें समस्त बरमकेला विकासखंड विद्यालय के गुरुजनों को आमंत्रित किया गया था।

सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे ने कार्यक्रम में पधारे शिक्षक -शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर सर्व प्रथम स्वागत किया।

सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे ने मंच को सम्बोधित करते हुए अपनी बात रखीं और उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम में पहुँचे गुरुजनों एवं अतिथियों को प्रणाम करते हुए अपने बात रखते हुए बोली गुरुजनों के वजह से मैं आज इस मंच पर बोल पा रही हूं। आप लोगों का आशीर्वाद से ही इस मंच पर खड़ी हूँ मैं हाथ जोड़ कर प्रणाम करती हूं।
गुरुजनों को सम्बोधित करते हुए बोली माँ -बाप मन जनम दे देथे लेकिन आप मन शिक्षा देखे आगे बढ़ाथा । मोला ज्यादा बोले नई आय फेर एक बात हे आज ये मंच म खड़े हंव ओहर आप मन मे आशीर्वाद हे ।आप मन ल हृदय से बधाई देवत हंव अउ एक बार फिर मोर ऊपर आशीर्वाद बनाहा । इस तरह मंच पर विधायक ने अपनी बात रखते हुए गुरुजनों को प्रणाम किया ।

सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जनपद अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य कैलाश शक्राजीत नायक, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल, जिला पंचायत सदस्य विलाश सारथी, विधायक प्रतिनिधि अरुण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि कन्हैयालाल सारथी, विधायक प्रतिनिधि सालिकराम नायक, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ताराचंद पटेल, जनपद सभापति पुष्पराज सिंह बरिहा, जनपद सदस्य दिगम्बर नायक, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम सिदार, मुख्य अतिथि द्वय जगतराम नायक, विशेश्वर नायक, प्राचार्य आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नरेश चौहान, प्रचार्य राजकुमार पटेल, प्रोफेसर चन्द्रशेखर पटेल सहित समस्त स्कूल के शिक्षक गण तथा कांग्रेस के पदाधिकारी गण एन एस यू आइ की टीम उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular