Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़इंदौर से मंगाता था मॉडिफाई साइलेंसर, 100 नग से ज्यादा जब्त

इंदौर से मंगाता था मॉडिफाई साइलेंसर, 100 नग से ज्यादा जब्त

ढिमरापुर रोड पर नीलकमल बाइक श्रृंगार में एसडीएम और सीएसपी ने मारा छापा, बुलेट में साइलेंसर बदलने का होता था काम

रायगढ़। युवाओं मे बुलेट का क्रेज लौट आया है। शहर के युवा तो कंपनी मेड बुलेट को भी मॉडिफाई कराते हैं। इसका फायदा उठाकर बुलेट को भी मॉडिफाई करने का कारोबार चल रहा था। पटाखे की आवाज छोड़ने वाले साइलेंसर लगाने वाले नीलकमल डनसेना के दुकान में एसडीएम और पुलिस ने छापा मारा। मौके से 100 से ज्यादा साइलेंसर जब्त किए गए जो इंदौर से मंगवाए गए थे। शहर में बुलेट की संख्या काफी हो चुकी है। शहर की सड़कों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर बुलेट दौड़ाई जा रही है। युवा बुलेट के साइलेंसर को बदलकर मॉडिफाई साइलेंसर लगवा रहे हैं।
पटाखे की आवाज छोड़ने वाला साइलेंसर किसी भी बुलेट में देखने को मिल जाएगा । ध्वनि प्रदूषण और शहर में कई हादसों का कारण भी यह बुलेट है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम गगन शर्मा ने ढिमरापुर रोड में कार्मेल स्कूल के पास नीलकमल बाइक श्रृंगार नामक दुकान में छापा मारा। उनके साथ पुलिस भी थी। इस दुकान में बुलेट को मॉडिफाई करने का काम किया जाता है। एसडीएम ने यहां से 100 से ज्यादा साइलेंसर जब्त किए हैं। दुकान संचालक मौके पर नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक ये साइलेंसर इंदौर से मंगवाए जाते थे। रायगढ़ में इसे दो-ढाई हजार में लगाया जाता था।

बड़ी मुश्किल से हुई कार्रवाई
अब तक शहर में दौड़ रही ऐसी गाड़ियों पर कभी कार्रवाई नहीं होती थी। पुलिस कभी दो-चार गाड़ियों पर कार्रवाई करती थी लेकिन फिर यह रोक दिया जाता था। इस बार एसडीएम को जड़ को तलाश लिया है। सभी साइलेंसर को जब्त कर दुकान संचालक को नोटिस दिया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने सबकुछ जानते हुए भी इस दुकान पर कोई कार्रवाई नहीं की।

क्या कहते हैं गगन
कलेक्टर के निर्देश पर बुलेट चालकों की असलियत खंगालने पर नीलकमल बाईक एंड कार श्रृंगार में सायलेंसर मोडिफाई कराने की बात सामने आई। टीम नीलकमल दुकान में दबिश देकर डेढ़ सौ से अधिक मोडिफाइड बुलेट सायलेंसर बरामद करते हुए सीज की कार्रवाई की। प्रशासन की यह मुहिम इसी तरह अन्य दुकानों में भी चलेगी :- गगन शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)














Admin

RELATED ARTICLES

Most Popular