कोसीर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सुबह 10 बजे महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती मनाई । राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एस पी भारती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे आमंत्रित रहे ।सर्व प्रथम गांधी जी की तैल चित्र पर अतिथियों के द्वारा पूजा अर्चना कर पुष्प अर्पित किया गया । कोसीर इकाई के स्वयं सेवकों ने अतिथियों का स्वागत किए। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात कोसीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे के द्वारा गांधी जी की सबसे प्रिय भजन को गाया गया और उन्हें याद करते हुए उनके मार्ग में चलने की अनुसरण कर आगे बढ़ने की बात की गई।गांधी जयंती हमें उनके शांति और अहिंसा के सिद्धांतों की याद दिलाती है ।
प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती पर, हमें भारत को स्वतंत्र कराने के लिए गांधीजी के प्रयासों की याद दिलाई जाती है। उन्होंने एक लंबा संघर्ष सहा ताकि भारत के लोग एक स्वतंत्र राष्ट्र में रह सकें। उनका सत्य और अहिंसा में दृढ़ विश्वास था। वही साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे उन्हें एक दिन दो दिन में समझ पाना मुश्किल है उनकी इतिहास को समझने के लिए उन्हें पढ़ने की जरूरत है ।बापू के मार्ग में हमें आज चलने जरूरत है । उनके विचार अमर हैं । कार्यक्रम के मुख्य असांदी से प्राचार्य एस पी भारती ने गांधी जी की आंदोलनों पर प्रकाश डालते हुए उनके महत्व पर अपनी बात रखे और उनके जीवन के आदर्शों कार्यों की व्याख्या करते हुए उन्हें नमन किए । कार्यकम में संस्था प्रमुख एस पी भारती ,पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,कार्यक्रम अधिकारी
विशेषर खरे और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई ने महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती मनाई
RELATED ARTICLES