Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की हुई नवीन पदस्थापना

तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की हुई नवीन पदस्थापना

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जारी किया आदेश
रायगढ़/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को अस्थायी तौर पर आगामी आदेश पर्यन्त नवीन कार्य स्थल पर कार्य करने हेतु आदेश जारी किया है। इनमें तहसीलदार पुसौर श्री नंदकिशोर सिन्हा को तहसीलदार लैलूंगा बनाया गया है। इसी तरह तहसीलदार श्रीमती तुलसी राठौर को अतिरिक्त तहसीलदार रायगढ़, तहसीलदार श्री शिवम पाण्डेय को तहसीलदार पुसौर, नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार लहरे को प्रभारी तहसीलदार छाल, नायब तहसीलदार सुश्री नेहा कौशिक को नायब तहसीलदार पुसौर, नायब तहसीलदार श्री शिवनंदन साकेत को प्रभारी तहसीलदार मुकडेगा, नायब तहसीलदार श्री सहोदर राम को नायब तहसीलदार घरघोड़ा एवं नायब तहसीलदार (परि.)सुश्री रश्मि पटेल को नायब तहसीलदार तमनार की जिम्मेदारी दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular