Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़छाल क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर OBC महासभा के...

छाल क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर OBC महासभा के संभाग उपाध्यक्ष मौन भूख हड़ताल पर

रायगढ़ । जिले के छाल क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर OBC महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एडू से छाल-नवापारा तक लगभग 8 से 10 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर वे 7 अक्टूबर की दोपहर से SECL गेट के सामने मौन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर SECL की भारी गाड़ियों के आवाजाही से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। कई बार एडू-डोमनारा से नवापारा स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को रास्ता बदलना पड़ता है।

चैतूराम साहू ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर वे पहले भी जुलाई महीने में भूख हड़ताल कर चुके हैं। उस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। निराश होकर उन्होंने 25 सितंबर को एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि यदि सड़क निर्माण नहीं हुआ तो 7 अक्टूबर से वे फिर से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

अब चैतूराम साहू ने “मरते दम तक मौन भूख हड़ताल” शुरू कर दी है। उनके समर्थन में गांव के कई लोग भी आंदोलन स्थल पर मौजूद हैं। आंदोलनकारियों की मांग है कि चंद्रशेखरपुर पुल से छाल तक, धूल चौक खेदापाली से नवापारा छाल तक तथा चंद्रशेखरपुर-एडू पुल का शीघ्र मरम्मत और निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular