आखिर कोसीर परियोना में कहीं रुपये लेन -देन का खेल तो नहीं चल रहा ?
कोसीर परियोजना में गैर जिम्मेदार लोग कुंडली मार बैठे
सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में गैर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कुंडली मार बैठे हुए हैं और खेल -खेल में रेसटीप खेल रहे हैं । सोनी रात्रे की नियुक्ति को लेकर यहां सुपरवाईजर श्रीमती चंचन वारे और प्रभारी परियोजना अधिकारी कृष्णा साहू की कार्यप्रणाली पर उंगली उठना लाज़िम है । सोनी रात्रे ने मीडिया को बताते हुए बोली कि सुपरवाईजर चंचन वारे और परियोजना अधिकारी कृष्णा साहू मुझे नियुक्ति के नाम पर घुमा रहे हैं जब मैं सुपरवाईजर के पास जाती हूँ तो परियोना अधिकारी के पास भेजते हैं और परियोना अधिकारी के पास जाती हूँ तो सुपरवाईजर के पास भेजते हैं इस तरह मैं अपनी नियुक्ति के लिए घुम रही हूं ।
क्या है पुरा मामला –
कोसीर परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01 रिंवापार के लिए कार्यकर्ता भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था । 2023 -24 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से कई लोग कार्यकर्ता के लिए आवेदन किये थे । जिसमें सोनी रात्रे पिता रामचन्द्र रात्रे व कुमारी स्वेता अनन्त पिता संतोष का नाम वरियता क्रम में था । सोनी रात्रे ने भर्ती प्रक्रिया के लिए सूचना के अधिकार के तहत एकिकृत बाल विकास परियोजना कोसीर को 21मार्च 2023 को आवेदन दी थी ।जिसमें स्वयं और स्वेता अनन्त की जानकारी चाही थी । उसमें उल्लेख किया गया था मेरी 12वीं की पूर्णांक 445 है और स्वेता का 444 फिर कैसे मेरा नाम को दूसरे नम्बर पर रखा गया है और स्वेता के नाम को पहले पर इस तरह सूचना के अधिकार लगाने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया स्वेता अनन्त के जानकारी में अंक बढाकर उसे पहला कर दिया गया था । सोनी रात्रे ने अपनी दावा आपत्ति दर्ज कराई और सच सामने आ गई उनकी नियक्ति को लेकर अलग अलग लेटर जारी किए गए पर उन्हें सही समय में नहीं मिला और जब वह नियुक्ति पत्र लेकर गई तो सोनी रात्रे को कार्यालय में घुमाया जा रहा है । स्वेता अनन्त के अंतिम मूल्यांकन प्रपत्र में 444 को बढाकर 447 किया गया है ।जिसकी शिकायत अतिरिक्त कलेक्टर को दिनांक 14 जुलाई 2023 को दिया गया था ।अंक में हुई धंधली पर अतिरिक्त कलेक्टर सारंगढ़ ने सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जांच के लिए निर्देशित किया गया था ।
जिसकी शिकायत सारंगढ़ एस डी एम से लेकर कलेक्टर को भी किया गया है । आखिर कुमारी स्वेता अनन्त की सूची में 12 वीं की अंक 444 को 447 कौन बढाया और अव्वल किया गया ।सूचना के अधिकार और दावा आपत्ति के बाद सोनी रात्रे को तो नियुक्ति पत्र जारी किया गया पर नियुक्ति नहीं दिया गया । आखिर कोसीर परियोजना में बैठे अधिकारी कर्मचारी क्या चाहते हैं यह कई प्रश्न को जन्म देता है ।
सारंगढ़ एस डी एम की आदेश पत्र का भी हो रहा अवहेलना ।आखिर क्या चल रहा है कोसीर परियोजना कार्यालय में । वही सोनी रात्रे अपनी बात को उच्च न्यायलय तक ले जाने की तैयारी में हैं ।
क्या कहते है —कोसीर परियोजना प्रभारी अधिकारी
सोनी रात्रे के नियुक्ति के विषय में दूरभाष से जब बात हुई तो उन्होंने कहा हम बुला रहे हैं पर वह नहीं आ रही है । इसमें हम क्या कर सकते हैं । हम बैक दिनांक में नियुक्ति नहीं दे सकते ।
कृष्णा साहू
कोसीर परियोजना प्रभारी
———
क्या कहती हैं सुपरवाईजर श्रीमती चंचन वारे
नियुक्ति के सम्बंध में प्रभारी ही बता सकते हैं मैं कुछ नहीं कह सकती ।
सुपरवाईजर चंचन वारे