रायगढ़ । कल दिनांक 18.09.2024 को एक स्थानीय युवती द्वारा थाना कोतरारोड़ में छेड़खानी के संबंध में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पीड़िता ने बताया कि दिनांक 17.09.2024 को सुबह लगभग 06:00 बजे जब वह खेत गई थी, तो आरोपी पुष्पवास पटेल (उम्र 35 वर्ष) ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की नीयत से उसका हाथ पकड़कर खींचा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान जब युवती के पिता उसे बचाने आए, तो आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और मारपीट की। पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाना कोतरारोड़ में आरोपी पुष्पवास पटेल के खिलाफ अप. क्र. 216/2024 धारा 74, 296, 115(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और विवेचना शुरू की गई। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने युवती और उसके पिता का मेडिकल करवाया और तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पवास पटेल पिता रेशमलाल पटेल, उम्र 35 वर्ष, को हिरासत में लिया गया और उसे गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए कल ही रिमांड पर पेश कर जेल वारंट पर जेल भेजा गया है। महिला संबंधी अपराधों पर पुलिस द्वारा त्वरित और सख्त कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की पतासाजी और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ सब-इंस्पेक्टर जे. एक्का, आरक्षक चंद्रेश पांडेय और प्रवीण राज शामिल थे।