Saturday, April 19, 2025
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल पर लेन्ध्रा छोटे में लो वोल्टेज की...

विधायक उत्तरी जांगड़े की पहल पर लेन्ध्रा छोटे में लो वोल्टेज की समस्या हुई दूर

सारंगढ़। सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में बरसात के मौसम में ट्रांसफार्मर उड़ने एवं लो वोल्टेज की समस्या की शिकायतें लगातार मिलती रही है जिसे लगातार विभाग द्वारा सुधार किया जा रहे हैं साथी श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक भी बिजली की समस्या को लेकर संजीदा है और लगातार विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहकर गांव में बिजली की समस्याओं को लेकर त्वरित समाधान के निर्देश अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए गए हैं इसी कड़ी में लेन्ध्रा छोटे में विगत लंबे समय से ग्राम वासियों को लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा था ग्राम वासियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ को मिलकर अवगत कराएं जिस पर विधायक जांगड़े ने तुरंत विद्युत विभाग को पत्र लिखकर गांव में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने 25 केवी ट्रांसफार्मर की जगह में 63 केवी लगाने कही जिस पर विद्युत विभाग ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलकर लो वोल्टेज की समस्या को दूर किया अब गांव में पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज मिल रही है जिससे गांव में खुशी की लहर है बिजली विभाग द्वारा त्वरित समस्या का निराकरण करने पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही विधायक की इस पहल को लेकर सरपंच श्रीमती शशि संतोष टंडन उप सरपंच देवचरण साहू ,डॉक्टर सोहन जोल्हे,छतराम निराला समस्त पंचगण एवं ग्राम वासियों ने विधायक उतरी जांगड़े का आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular