करियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दीवार में दबकर मासूम की हुई थी मौत, मामले में अब तक प्रकरण दर्ज नहीं
रायगढ़ । रायगढ़ में किसी की हादसे में मौत हो जाए तो अगले ही दिन इसे भुला दिया जाता है। करियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दीवार गिरने से मासूम की मौत का मामला भी इसी तरह का है। इस मामले में न तो पुलिस ने जांच की और न ही प्रशासन ने। अब कहा जा रहा है कि जब पुलिस अपनी रिपोर्ट देगी तो ही आरबीसी 6-4 में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।जून के प्रारंभ में आंधी-तूफान से करियर कॉलेज ऑफ नर्सिंग चिटकाकानी में हादसा हो गया था। कॉलेज बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर की छत पर करीब दो साल से अधूरी पड़ी जर्जर दीवार नीचे गिर गई। नीचे योगेश साहू निवासी रक्सा सारंगढ़ का पांच वर्षीय पुत्र मयंक खेल रहा था। दीवार सीधे मयंक पर गिरी और उसकी मौत हो गई। मयंक का छोटा भाई भी बुरी तरह घायल हो गया। इस घटना की सूचना एसडीएम रायगढ़ और चक्रधर नगर पुलिस को मिली।दरअसल यह मामला कॉलेज प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही से जुड़ा है। पुरानी दीवार जर्जर हो चुकी थी। अभी वहां नए भवन का निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटिया निर्माण की वजह से दीवार गिरी। इस मामले में पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है। किसी ने इस बात की सुध नहीं ली कि परिवार को कितना मुआवजा मिला। प्रकरण तहसीलदार के समक्ष गया तो उन्होंने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। अगर पुलिस कहती है कि यह प्राकृतिक आपदा से मौत है तो ही मुआवजे की कोई राह निकलेगी।होनी थी जांच, दब गया मामलायह मामला बेहद गंभीर है क्योंकि निर्माण स्थल पर श्रमिकों की सुरक्षा का खयाल नहीं रखा गया था। पुरानी दीवार गिरने के कारण वहीं काम कर रहे मजदूर के बच्चे की मौत हो गई। कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई होनी थी लेकिन मामला दबा दिया गया।
