Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने पर बढ़ा सियासी पारा आयकर दफ्तर के...

कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज होने पर बढ़ा सियासी पारा आयकर दफ्तर के सामने 19 फरवरी को होगा विरोध प्रदर्शन

रायगढ । जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में एक बैठक आहूत कर जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस के खातों को आयकर विभाग के माध्यम से जबरिया फ्रीज कराने के निर्णय के विरोध में कल 19 फरवरी को आयकर कार्यालय के सामने प्रातः 11:30 बजे विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार प्रातः 11बजे जिला कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्तागण एकत्रित होकर आयकर दफ्तर रवाना होंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने धरना प्रदर्शन किए जाने के विषय मे बताया कि मोदी सरकार कांग्रेस की लोकतांत्रिक गतिविधियों और संगठनिक गतिविधियों पर तानाशाहीपूर्वक रोक लगाना चाहती है, इसीलिये बिना किसी वैध कारण के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करके एक अभूतपूर्व और क्रूर कदम उठाने की मंशा रखती है और यह कदम लोकसभा चुनावों से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। कांग्रेस के खातों को फ्रीज करना, जिसमें क्राउड फंडिंग अभियान से जुड़े खाते भी शामिल है, जो न केवल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की वित्तीय स्थिरता पर हमला है, बल्कि हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी एक जबरदस्त हमला है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि दरअसल भाजपा चाहती है कि उसके अतिरिक्त किसी भी अन्य राजनैतिक दल के पास किसी भी तरह का कोई संसाधन न रहे। कांग्रेस के उन बैंक खातों को जिसमें क्राउट फंडिंग की राशि जमा हुई है जिसमें 95 प्रतिशत राशि 100 रूपए से कम की है उन तक पर रोक लगाना दुर्भावना और षड़यंत्र का सीधा प्रमाण है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अलोकतांत्रिक कदम के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 19 फरवरी को सुबह 11:30 बजे जिला मुख्यालय के आयकर कार्यालय के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ,प्रभारी महामन्त्री जिला कांग्रेस ग्रामीण -विकास शर्मा,प्रभारी महामन्त्री शहर शाखा यादव ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार, दयाराम ध्रुवे,रानी चौहान,सेवादल प्रमख,शकील अहमद ,वीनू बेगम ,हरेराम तिवारी,राकेश पांडेय, संतोष चौहान ,आरिफ हुसैन,वसीम खान, रिंकी पांडेय,विनोद कपूर, आशीष शर्मा,लखेश्वर मिरी,सत्यप्रकाश शर्मा,दीपक उरांव,आकाश दीप समुद्रे,यशोदा कश्यप,संजुक्ता सिंह,केवरा बाई,पदमा चौहान,लक्ष्मी नारायण साहू,अमृतलाल काटजू,सुजॉय राय,सैय्यद इम्तियाज,विजय टण्डन, संजय खंडारी,रत्थू जायसवाल, पल्लवी महन्त सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular