Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़केआईटी कॉलेज के प्राध्यापक एवं कर्मचारी पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से मिलकर...

केआईटी कॉलेज के प्राध्यापक एवं कर्मचारी पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया

केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों जो कि दस वर्ष पुराने वेतनमान पर कार्यरत है उनको विगत 22 माह से वेतन अप्राप्त है।पूर्व विधायक ने कर्मचारियों की प्रार्थना को शासन प्रशासन तक पहुंचाने एवं उचित निराकरण जल्द से जल्द किए जाने का दिया आश्वासन

रायगढ़ । स्थानीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के आई टी रायगढ़ के प्राध्यापक एवं कर्मचारी पूर्व विधायक श्री विजय अग्रवाल से मिलकर अपनी सारी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी प्रार्थना शासन प्रशासन तक पहुंचाने एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जल्द से जल्द कोई कदम उठाने हेतु निवेदन किया गया । विदित हो की केआईटी रायगढ़ के कर्मचारियों जो कि दस वर्ष पुराने वेतनमान पर कार्यरत है उनको विगत 22 माह से वेतन अप्राप्त है। यह इंजीनियरिंग कॉलेज शासन द्वारा प्रवर्तित छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज है। विदित हो श्री विजय अग्रवाल रायगढ़ के पूर्व विधायक होने के साथ-साथ केआईटी रायगढ़ के पूर्व संचालक मंडल में शामिल रहे हैं, एवं उनके गौरवपूर्ण कार्यकाल में के आई टी के संचालन हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा चुके हैं।कर्मचारियों के साथ साथ वह इस संस्था से भी भली-भांति परिचित हैं। एक बार की उनकी अध्यक्षता में हुई संस्था की संचालक मंडल की बैठक में कर्मचारी हित में लिए निर्णयों के कारण यहां के कर्मचारियों का उन पर अत्यंत ही गहरा विश्वास आज तक बना हुआ है। आज उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनते हुए , विजय अग्रवाल द्वारा कर्मचारियों की प्रार्थना को शासन प्रशासन तक पहुंचाने एवं उचित निराकरण जल्द से जल्द किए जाने का आश्वासन दिया गया जिससे संतुष्ट होकर संस्था के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा उन पर अपना पुनः विश्वास जताते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू होने हेतु समय प्रदान किए जाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular