
रायगढ़। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रायगढ़ इकाई ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के अपने अभियान को और मजबूती प्रदान करते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 24 अगस्त को स्थानीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यालय में एक सादगीपूर्ण किंतु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वदेशी जागरूकता संदेश वाले पॉम्पलेट का विमोचन किया गया। इस पॉम्पलेट का विमोचन आरएसएस विभाग प्रचारक डॉ. राजकुमार भारद्वाज के करकमलों द्वारा किया गया। समारोह में कैट केकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स रायगढ़ इकाई के संरक्षक पवन बसंतानी जी रामनिवास मोड़ा जी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी जी, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल (वकील),महामंत्री रवि सुखेजा, कोषाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश रोरा, उपाध्यक्ष संजय रतेरिया, मंत्री सत्यराम साहू
युवा कैट के अध्यक्ष कमलेश मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष नितेश शर्मा, महामंत्री अभिषेक गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक आहूजा उपाध्यक्ष हितेश बत्रा, मंत्री प्रकाश मेहानी, मंत्री विजय खत्री एवं भरत बलेचा (कैट) के जिला अध्यक्ष किशोर तलरेजा और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कैट का यह अभियान स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। पॉम्पलेट के माध्यम से आम जनता को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी उत्पादों के बहिष्कार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संगठन का मानना है कि स्वदेशी अपनाने से न केवल स्थानीय उद्योगों को बल मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने स्वदेशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक ठोस कदम है।
कैट की रायगढ़ इकाई ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि यह अभियान केवल एक आयोजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। संगठन ने भविष्य में जागरूकता रैलियों, कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से इस मुहिम को और विस्तार देने की योजना बनाई है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना की और स्वदेशी को अपनाने का संदेश पूरे शहर में फैलाने का आह्वान किया।