Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़रायगढ जिले के उत्पाद को पूरे विश्व में मिलेगी पहचान - कलेक्टर...

रायगढ जिले के उत्पाद को पूरे विश्व में मिलेगी पहचान – कलेक्टर कार्तिकेय गोयल सभी उघमी को ईमपोर्ट एक्सपोर्ट कोड लेने का निर्देश- चेंबर

रायगढ । कलेक्टर सभा गृह में आयोजीत बैठक जो डायरेक्टर जनरल ऑफ फौरन ट्रेड एवं डिस्ट्रीक कलेक्टर रायगढ़ के तत्त्वधान में आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर रायगढ द्वारा फोरेन ट्रैंड को बढावा देने एवं सभी उधमीयों को इस योजना का लाभ पहुंचे इस उद्देश्य से अपने उद्योग निति के अनुभव साझा किये।कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने उद्योग को ईमपोट एक्सपोर्ट से जोडने हेतु दो प्रमुख बिंदो पर जोर दिया ।प्रथम की प्रत्येक उद्यमी (Iec) इम्पोर्ट एक्सपोर्ट कोड लेवे जिसकी सालाना फीस 500/- मात्र है। जिसमें रजिस्टर होने से आप को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी योजना की जानकारी आप तक पहुंचाई जायेगी• द्वितीय बिदुं में भारत सरकार हर वर्ष (fp) फोरेन पॉलिसी बनाई जाती है इसको पढ़ना हर उद्यमी के लिए अत्यंत आवश्यक है।ईसको पढने से आपकों विदेश में होने वाले ट्रेड फेयर एवं उन ट्रेड फेयर से साधारण उघमी कैसे जुड सकता है इसकी जानकारी आप तक पहुंच पायेगी। इन ट्रेड फेयर में जाने एवं उसमें आने वाले खर्च पर 75% तक की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा दी जाती है एवं उन ट्रेड फेयर मे अपने प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए भी भारत सरकार की कई योजना का लाभ ले सकते है एसी कई महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई ।माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्म निर्भर भारत बनने को भी कलेक्टर रायगढ़ द्वारा इसके माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है।इस बैठक में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ईकाई रायगढ को भी सभी उद्यमीयों को (lec) इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड के लिए जागरूक करने एवं किसी भी प्रकार की आ रही बाधाओं को सीधे कलेक्टर रायगढ़ को अवगत कराने के निर्देश दिये गये है।इस बैठक में छ.ग.चेम्बर ऑफ कॉमर्स ईकाई रायगढ से महामंत्री मनीष उदासी प्रदेश उपाध्याय किशोर तलरेजा केट के उपाध्यक्ष – – महेश जेठानी घनश्याम आहूजा एवं सभी सदस्य एवं उघमी की उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular