Sunday, December 22, 2024
Homeरायगढ़रायगढ़ एक खोज : पुस्तक आधारित ऑनलाइन ओपन बुक प्रतियोगिता में भाग...

रायगढ़ एक खोज : पुस्तक आधारित ऑनलाइन ओपन बुक प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर

रायगढ़, 11 नवम्बर 2024 । रायगढ़ के साहित्यिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विषयों के प्रेमियों के लिए यह एक विशेष अवसर है। रायगढ़ के ऐतिहासक विषय को रेखांकित करने वाली एक मात्र पुस्तक ’रायगढ़ एक खोज’ पर आधारित एक अनोखी ऑनलाइन ओपन बुक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका पंजीयन दिनांक 10 नवम्बर से आरंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता रायगढ़ के विषय में न केवल ज्ञान प्रदान करने का एक मंच है, बल्कि यह प्रतिभागियों का आकर्षक पुरस्कार जीतने का भी अवसर है।पुरस्कार और सम्मानइस प्रतियोगिता के विजेताओं को महत्वपूर्ण पुरस्कार व प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ₹31,000 का पुरस्कार मिलेगा, वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹21,000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को ₹11,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, 11 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹1,100-1100 और प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य साहित्यिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक तथा पुरातात्त्विक विषयों में अभिरुचि और पुस्तकों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना है। पंजीयन प्रक्रिया और आवश्यक दिशा-निर्देशप्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाया गया है। प्रतिभागी को इस प्रतियोगिता के लिए नयी पीढ़ी के आवाज़ (NPK Aawaz) के यूट्यूब पर लिंक प्रदान किया गया है, जो इस घोषणा के साथ उपलब्ध वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दिया गया है। प्रतिभागी इस लिंक पर क्लिक कर गुगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन फॉर्म भरते समय यह ध्यान रखना आवश्यक है कि फॉर्म में वही मोबाइल नम्बर दर्ज किया जाए जिसमें व्हाट्सएप उपलब्ध हो।पेमेंट प्रक्रियापंजीयन प्रक्रिया के तहत, दिए गए मोबाइल नंबर पर प्रतियोगिता शुल्क का भुगतान क्यूआर कोड स्कैन करके प्रतिभागी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद प्रतिभागी को पेमेंट का स्क्रीनशॉट भेजना होगा। स्क्रीनशॉट का सत्यापन होने पर प्रतिभागी को ’रायगढ़ एक खोज’ की ई-बुक और एक रजिस्ट्रेशन नम्बर प्रदान किया जाएगा, जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनिवार्य होगा।ऑनलाइन परीक्षा का आयोजनइस प्रतियोगिता में पंजीकृत मोबाइल नंबर की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पेमेंट सत्यापन के बाद, प्रतिभागी को एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाएगा, जहाँ प्रतियोगिता से जुड़े सभी निर्देश साझा किए जाएंगे और परीक्षा के दिन इसी व्हाट्सएप नंबर पर प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजा जाएगा, जिसमें प्रतिभागी को अपने उत्तर देने होंगे।उद्देश्य और प्रतियोगिता का महत्वरायगढ़ की इस विशेष प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं और पाठकों में ’रायगढ़ एक खोज’ जैसी सांस्कृतिक और पुरातात्त्विक धरोहरों पर आधारित पुस्तकों के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें अध्ययन के प्रति प्रेरित करना है। यह प्रतियोगिता न केवल पुरस्कार राशि के कारण बल्कि इसके शिक्षा और संस्कृति के अनूठे संयोजन के कारण भी महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक लोग शीघ्रता से पंजीयन करें, क्योंकि सीमित समय के लिए ही यह पंजीयन खुला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular