Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़पुलिस कंट्रोल रूम में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड...

पुलिस कंट्रोल रूम में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व, लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

डीआईजी रामगोपाल गर्ग समेत रायगढ़ पुलिस के अधिकारीगण रहे मौजूद

रायगढ । लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की महिला ब्रिगेड ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में डीआईजी राम गोपाल गर्ग समेत रायगढ़ पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को राखियां बांधी। पुलिसकर्मियों ने भी बहनों को सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का वचन दिया।

अमूमन कानून व्यवस्था ड्यूटी पश्चात पुलिसकर्मी त्योहार मानते नजर आतें हैं, 30 अगस्त को रक्षाबंधन ड्यूटी में व्यस्त पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधने के आव्हान पर पुलिस कंट्रोल रूम में लायंस क्लब रायगढ प्राइड की महिला इकाई की ओर से रक्षाबंधन का संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था । क्लब की प्रेसिडेंट लता अग्रवाल, सेक्रेटरी विनीता अग्रवाल, ट्रिसर आभा अग्रवाल, पूनम सिंह, अन्नु गोयल, शिखा रात्रे, भावना पुलस्त, सविता साव, मंजू बजनिया, चंपा अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, अनीता शिव अग्रवाल, अंजू अग्रवाल ने डीआईजी राम गोपाल गर्ग, सीएसपी अभिनव उपाध्याय, टीआई शनिप रात्रे, रामकिंकर यादव, सुखनंदन पटेल समेत मौजूद पुलिसकर्मी को रक्षा सूत्र बांधे । इस अवसर पर कलाई पर रक्षासूत्र पहनने के बाद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने बहनों को सुरक्षा के लिए तत्पर रहने का वचन दिये ।

RELATED ARTICLES

Most Popular