रायगढ़। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा नगर के आसपास के कई विद्यालयों में पौधरोपण किया गया। जिसमें हाई स्कूल चांदमारी, मूक बधिर विद्यालय उम्मीद और प्राथमिक व माध्यमिक शाला उर्दना आदि प्रमुख हैं। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा उपरोक्त स्थानों पर वृहद पौधरोपण किया गया। इस वृहद पौधरोपण कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पौधों को बचाने की शपथ भी दिलाई गयी।
हाई स्कूल चांदमारी के पौधरोपण कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति
नगर के चांदमारी हाई स्कूल में गत दिनों रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास के हाथों पौधरोपण किया गया। उसके पश्चात् उन्होंने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु शपथ दिलाई। इस अवसर पर लायंस क्लब से आनंद बेरीवाल, संजय अग्रवाल (कार्ड), विनोद अग्रवाल (अजन्ता), शिव शंकर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल (ओमी) आदि उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त नगर के पत्रकार शेख ताजिम, समाजसेवी मुबशीर हुसैन, वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद रूकमणी साहू, सहित विद्यालय परिवार से प्रभारी प्राचार्य अर्चना स्वर्णकार, डॉ. मनीषा त्रिपाठी, प्रेमलता चंदेल, मुकेश मेहर, भावना दुबे, कुमुदनी सिदार, देव कुमार पैंकरा, राकेश कुमार यादव, रूपेश कुमार मेहर, भरतलाल नामदेव, पुनीराम चैहान, निराकार पटेल, नंदकुमार पटेल, इरयल टोप्पो, सरोज बाला मिश्रा, कपूर कांति भगत, सन्नी खाण्डे आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
मूक बधिर विद्यालय उम्मीद परिसर में हुआ पौधरोपण
पहाड़ मंदिर के पास संचालित मूक बधिर विद्यालय उम्मीद परिसर में रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सिद्धांत शंकर मोहंती, ज्योति यादव, विक्रम पण्डा, किरण कुजुर, गौरी शंकर पटेल, लता मेहर, अमित भोय, राजेश यादव, लुकेश सिदार, सुमित यादव, कमल निषाद, राकेश चैहान आदि उपस्थित रहे। वहीं फाउंडेशन के पौधरोपण कार्य का संचालन कर रहे राम नंदन यादव के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एक सभा भी आयोजित की गई, जिसमें संचालक सिद्धांत शंकर मोहंती ने फाउंडेशन के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
प्राथमिक व माध्यमिक शाला उर्दना परिसर में भी हुआ पौधरोपण
फाउंडेशन द्वारा उर्दना के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में पौधरोपण किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानपाठक व शिक्षक-शिक्षिका गण सहित बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्राधानपाठक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा पूरा जीवन चक्र इन पेड़-पौधों के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है। परमात्मा द्वारा बनाए गए पारिस्थितिक तंत्र में मिट्टी ही वह आधार है और इस आधार के कारण ही हमारा जीवन व पारिस्थितिक तंत्र बना है। जिसे सुरक्षित रखने में पेड़-पौधों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हमें पेड़ों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए।