रायगढ़। शहर वासियों की आवागमन सुगम करने के लिए सड़कों पर हुई गड्ढों को रिपेयर किए जा रहे हैं। इसी तरह शहर के बोर का क्लॉरिनेशन का कार्य भी जारी है।सभी इंजीनियर को उनके वार्डो की सड़कों और बोर के क्लॉरिनेशन की स्थिति की रिपोर्ट देने निर्देश दिए गए हैं।
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहरवासियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य को सर्वोपरि बताया है। उन्होंने निगम अंतर्गत सभी इंजीनियरों को उनके वार्डो की सड़कों एवं बोर के क्लोरिनेशन पर ध्यान देने की बात कही है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि बारिश तेज होने पर सड़कों पर गड्ढे होने सेआवागमन में परेशानी होने की समस्या खड़ी हो जाती है। इसी तरह बोर, हैंड पंप एवं जल स्रोत दूषित होने की परेशानी भी आती है।

इन दोनों की वजह से एक और जहां शहरवासियों के आवागमन बाधित होती है, वही दूषित पानी से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है स्वास्थ खराब हो सकता है। इस पर गंभीरता बरतते हुए सभी इंजीनियरों को अपने अपने वार्डों की सड़क एवं बोर, जल स्रोतों की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के तहत शहर के शनि मंदिर, संजय मार्केट, बोईरदादार सावित्री नगर, जूटमिल आदि क्षेत्रों की सड़कों में हुई गढ्ढों के रिपेयर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी तरह बोर में भी क्लोरिनेशन का कार्य जारी है। वर्तमान में हर रोज तीन से कर बोर का स्टेलाइजेशन का कार्य चल रहा है, जिसमें सर्वप्रथम पानी को क्लोरिनाजेशन किया जा रहा है। इसी तरह वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में भी पानी की शुद्धता को विशेष ध्यान देने और जल विभाग के मैदानी कर्मचारियों को सभी वार्डों में शुद्ध पानी मिलने की बातों का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।